Jaunpur News: सड़क दुर्घटना में घायल किशोरी की उपचार के दौरान हुई मौत
नया सवेरा नेटवर्क
खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के एक गांव की किशोरी, जो गत 3 नवम्बर की शाम घर से कोचिंग के लिए निकली थी, रास्ते में हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई थी। शुक्रवार की शाम इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर पर बाइक चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 3 नवम्बर की शाम करीब 4 बजे अब्बोपुर निवासी यामी (15 वर्ष) पुत्री कौशल घर से पैदल कोचिंग जाने के लिए अब्बोपुर चौराहे की ओर जा रही थी। इसी दौरान दीदारगंज की दिशा से तेज रफ्तार में आ रहा एक बाइक सवार चालक अरुण बिन्द पुत्र रामसूरत बिन्द निवासी लतीफपुर थाना खेतासराय ने पीछे से उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद बाइक चालक मौके से फरार हो गया।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद हरकत में आया प्रशासन
स्थानीय लोगों की मदद से घायल किशोरी को कस्बे के एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहाँ हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। बाद में उसे जनपद के एक निजी शेखर क्रांति अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के 5वें दिन शुक्रवार की शाम किशोरी ने दम तोड़ दिया। घटना से आक्रोशित परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी बाइक चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

