Jaunpur News: पुलिस अधीक्षक ने थाना लाइन बाजार में किया निरीक्षण
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक ने समाधान दिवस के अवसर पर थाना लाइन बाजार पर फरियादियों की समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुना और उनके तत्काल निस्तारण के लिए थाना प्रभारी लाइन बाजार को निर्देशित किया। समाधान दिवस के बाद श्रीमान पुलिस अधीक्षक ने पूरे थाना परिसर का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने थाने के विभिन्न अभिलेखों का अवलोकन किया और उन्हें अद्यावधिक (Up-to-date) रखने के लिए निर्देशित किया, ताकि पारदर्शिता और कार्यकुशलता बनी रहे।
पुलिसकर्मियों के लिए स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित करने हेतु भोजनालय (मेस) और बैरेक (आवास) का निरीक्षण किया और साफ़-सफाई के उच्च मानक बनाए रखने के निर्देश दिए। मालखाने में रखे सामानों और शस्त्रागार में हथियारों के रखरखाव की व्यवस्था का निरीक्षण किया तथा सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक जौनपुर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जनसुनवाई में आने वाले प्रत्येक फरियादी की समस्या को गंभीरता से लिया जाए और उसका गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। साथ ही, उन्होंने थाना परिसर में साफ़-सफ़ाई को सर्वोच्च प्राथमिकता देने पर बल दिया।
.jpg)
.jpg)

,%20%E0%A4%A8%E0%A4%88%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%BE,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%E0%A4%AB%E0%A5%8B%E0%A4%A8%20%E0%A4%A80%207355%20358194,%2005452-356555.jpg)