Jaunpur News: चारित्रिक आरोप लगाकर पति ने पत्नी को मारपीट, घायल
इजहार हुसैन @ नया सवेरा
जफराबाद, जौनपुर। क्षेत्र के वसीरपुर गांव में शुक्रवार की रात को एक 32 वर्षीय महिला को उसके पति ने चारित्रिक आरोप लगाकर जमकर मारा पीटा।मारपीट में महिला को काफी चोट आयी।पुलिस ने उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: वाल विवाह बच्चियों के भविष्य पर डालता है गंभीर असर: नीरा
ऊक्त गांव निवासी सोनम निषाद का पति अरुण निषाद रोजी रोटी के लिए मुंबई में रहता है।वह गुरुवार को मुंबई से घर वापस आया।उसने आने के बाद से ही पत्नी के चाल चरित्र पर शक करते हुए गाली गलौज करते हुए मारने पीटने लगा।वह पत्नी को जब शुक्रवार को दिन से रात तक कई बार मारा पीटा। मारपीट में सोनम के सिर तथा चेहरे पर काफी चोट आयी।उसके बाद सोनम ने घटना की जानकारी पुलिस को दिया।सूचना पाकर थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल ने चौकी प्रभारी राधेश्याम सिंह को मै फोर्स मौके पर भेजा।पुलिस को देखकर पति भाग गया।पुलिस ने महिला को उपचार के लिए भिजवाया।चौकी प्रभारी राधेश्याम सिंह ने बताया कि महिला ने अभी पति के विरुध्द तहरीर नही दिया है।

