BREAKING

Jaunpur News: पूर्वांचल विवि में स्ववित्तपोषित शोध-निर्देशकों का धरना समाप्त

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में स्ववित्तपोषित शोध-निर्देशकों द्वारा अपनी लंबित मांगों को लेकर मुख्य द्वार पर दिया जा रहा  धरना बुधवार को सकारात्मक वार्ता के बाद समाप्त हो गया। धरने पर बैठे शिक्षकों से कुलसचिव केशलाल तथा उप कुलसचिव अजीत सिंह ने विस्तृत एवं सौहार्दपूर्ण बातचीत की। अधिकारियों ने शिक्षकों को भरोसा दिया कि स्ववित्तपोषित शोध-निर्देशकों की अद्यतन सूची तथा रिक्तियों को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है और बहुत शीघ्र इस पर सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: चार श्रम संहिताओं के खिलाफ दवा प्रतिनिधियों ने किया प्रदर्शन

जिला इकाई अध्यक्ष डॉ सुशील कुमार मिश्र ने कुलसचिव एवं उप कुलसचिव के सकारात्मक रुख की प्रशंसा करते हुए कहा यह हमारा अपना परिवार है। हम हमेशा बातचीत के माध्यम से ही अपने मुद्दों का समाधान करते आए हैं और आगे भी इसी परंपरा को बनाए रखेंगे। वार्ता का संचालन कर रहे डॉ प्रमोद कुमार अनंग ने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि शिक्षकों की जायज मांगें शीघ्र पूरी होंगी और शोध छात्रों व शोध-निर्देशकों दोनों के हित सुरक्षित रहेंगे।

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन


विज्ञापन




नया सबेरा का चैनल JOIN करें