Jaunpur News: चार श्रम संहिताओं के खिलाफ दवा प्रतिनिधियों ने किया प्रदर्शन
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। अखिल भारतीय दवा प्रतिनिधियों के संगठन एफएमआरएआई के आह्वान पर जिले के दवा प्रतिनिधियों ने चार श्रम संहिताओं के खिलाफ विरोध दिवस मनाया। दवा प्रतिनिधि कृषि भवन से बाइक रैली निकाल कर नारेबाजी करते कलेक्ट्रेट पहुंचे। चारों श्रम संहिताओं के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। प्रधानमंत्री को सम्बोधित मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि सिटी मजिस्ट्रेट इन्द्रनन्दन सिंह को सौंपा। दावा प्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री से मांग किया कि 4 श्रम संहिताओं को तुरंत निरस्त करें और हमारे सेल्स प्रमोशन इंप्लाइज एक्ट 1976 जैसे था, उसको उसी रूप में जारी रखें।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: संवैधानिक मूल्यों के पालन की दिलाई गई शपथ
राज्य सहसचिव राजेश रावत ने बताया कि यह सरकार उस बिल को लाई है जिसके विरोध में भगत सिंह ने पार्लियामेंट में गूंगी बहरी सरकार को जगाने के लिए बम फेंका था। आज इस कानून को वे वर्किंग क्लास पर लागू कर रही है। इकाई सचिव अजय चौरसिया ने इस कानून को लग जाने के बाद श्रमिकों की हालत एक बंधुवा मजदूर की तरह हो जाएगी और ठेका प्रथा पर सारे लोग हो जायेंगे। इकाई अध्यक्ष मनोज सिंह ने बताया कि हम इस काले कानून को किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं करेंगे। चाहे इसके लिये हमें सड़क से लेकर संसद तक क्यों ना मार्च करना पड़े। इस अवसर पर अच्युत दुबे, अनिल मिश्रा, अजय सिंह, अमित रंजन श्रीवास्तव, रवि सिंह, विशाल साहू, मुकेश मौर्य, अजीत मौर्य, अनूप श्रीवास्तव, अमित सिंह, सुनील चौधरी, अरुण सिंह, बलवंत सिंह, अभिषेक सिंह, अखिलेश यादव, कमलेश यादव, अंकित मौर्य, आरजू चौबे आदि उपस्थित रहे।


,%20%E0%A4%A8%E0%A4%88%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%BE,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%E0%A4%AB%E0%A5%8B%E0%A4%A8%20%E0%A4%A80%207355%20358194,%2005452-356555.jpg)