BREAKING

Jaunpur News: एसआरएस हॉस्पिटल ने राजेपुर त्रिमुहानी मेले में लगाया नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर

डॉ. अभय प्रताप सिंह ने लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर मुफ्त में दी दवा

jaunpur-news-srs-hospital-organised-free-health-camp-rajepur-trimuhani-fair

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। हर साल की भांति इस साल भी एसआरएस हॉस्पिटल द्वारा राजेपुर त्रिमुहानी मेले में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान एसआरएस हॉस्पिटल के संचालक हड्डी रोग विशेषज्ञ एवं आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. अभय प्रताप सिंह ने मेले में आए हुए मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया। उसके बाद नि:शुल्क दवा का वितरण कराया। यह सिलसिला सुबह मेला शुरू होने के एक घंटे बाद ही शुरू हो गया और देर शाम तक मेले में आने वाले लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण करते हुए उन्हें दवा देने का काम जारी रहा। इस दौरान अस्पताल के कर्मचारियों ने आने वाले लोगों का नाम दर्ज कर डॉक्टर के पास भेजते रहे और डॉ. अभय प्रताप सिंह लोगों को देखकर पैड पर दवा का प्रिस्क्रिप्शन लिखकर लोगों को देते रहे। लगभग हजारों लोगों को दवा नि:शुल्क वितरित की गई। तेज डायग्नोस्टिक सेंटर एवं एसआरएस हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक बृजेश सिंह सोलंकी माधोपट्टी, एसआरएस हॉस्पिटल के प्रबंधक राजबहादुर सिंह, कर्मचारी लाल साहब, रोहित सिंह रूबल सहित अन्य कर्मचारी शिविर में आने वाले लोगों का पूरा ख्याल रख रहे थे, जिससे नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में आने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े।




एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन

यह भी पढ़ें | 


नया सबेरा का चैनल JOIN करें