Jaunpur News: बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए खेल जरूरी : इं. शिवेंद्र प्रताप सिंह
उमानाथ सिंह हायर सेकेंड्री स्कूल में पंचदिवसीय तरंग खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। उमानाथ सिंह हायर सेकेंड्री स्कूल में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी पंचदिवसीय तरंग खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक इं. शिवेंद्र प्रताप सिंह, प्रधानाचार्य डॉ. ब्रूनो डोमिनिक नाज़रेथ, उप प्रधानाचार्य कृष्णा यादव द्वारा बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस मौके पर प्रबंधक इं. शिवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए जरूरी है। हमारे विद्यालय में जितना पढ़ाई पर ध्यान दिया जाता है उतना ही बच्चों के स्वास्थ्य के मद्देनजर खेल को भी प्राथमिकता दी जा रही है क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है।
पहले दिन कक्षा 1 और 2 के बच्चों ने प्रतिभाग किया जिसमें कक्षा 1 और 2 के विद्यार्थियों ने बड़े हर्षोल्लास के साथ रस्साकसी, 50 मीटर दौड़, नींबू दौड़, पुस्तक दौड़, गुब्बारा दौड़ में प्रतिभाग किया। रस्साकसी में प्रथम स्थान पर कक्षा 1 के छात्र रूद्र मिश्र और 2 की छात्रा दिव्या शौर्य रहे। इस मौके पर विद्यालय के अध्यापक सूर्यकांत तिवारी, रजनीश कुमार सिंह, सत्येंद्र कुमार भारती, प्रकाश कुमार, अवनीश कुमार सिंह, प्रीति यादव, शालू सिंह, गीता सिंह, हरिश्मा आर्य और अन्य अध्यापकों ने अपना अहम योगदान दिया।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: जौनपुर की विद्युत व्यवस्था होगी और मजबूत, सांसद ने अफसरों को दिए निर्देश
![]() |
| विज्ञापन |
![]() |
| विज्ञापन |











