Jaunpur News: जौनपुर की विद्युत व्यवस्था होगी और मजबूत, सांसद ने अफसरों को दिए निर्देश
जनप्रतिनिधियों के फोन कॉल्स को प्राथमिकता पर रिसीव करें अधिकारी : सांसद जौनपुर
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। सांसद सदर बाबू सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में तथा विधायक मछलीशहर डॉ. रागिनी सोनकर, मल्हनी लकी यादव, शाहगंज रमेश सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण/प्रतिनिधिगण की उपस्थिति में जिला विद्युत समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में जनपद की विद्युत व्यवस्था को सुदृढ़ एवं सुचारु बनाए रखने के दृष्टिगत विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। अध्यक्ष द्वारा निर्देशित किया गया कि जनप्रतिनिधिगण के द्वारा प्रस्तुत प्रस्तावों पर प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि, जर्जर तारों तथा अन्य आवश्यक कार्यों हेतु शीघ्र सर्वे कराकर विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जाए, जिससे आगामी ग्रीष्मकाल में जिले की विद्युत आपूर्ति प्रभावित न होने पाए और आमजन को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। बैठक में जनप्रतिनिधिगण द्वारा अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों अंतर्गत आवश्यक विद्युत कार्यों की सूची सांसद के माध्यम से विद्युत विभाग को उपलब्ध कराई गई और उनसे अपेक्षा की गई कि प्राप्त प्रस्तावों को शीघ्र स्वीकृति प्रदान करते हुए समस्याओं का समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित किया जाए।
इस दौरान चीफ इंजीनियर अनिल कुमार वर्मा द्वारा बिजली बिल राहत योजना 2025-26 के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की गई। सांसद ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी जनप्रतिनिधिगण के फोन नंबर अनिवार्य रूप से फीड कर लिए जाएं, उनके फोन कॉल्स को प्राथमिकता पर रिसीव किया जाए तथा उनकी समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
विद्युत विभाग के अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों के निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाएगा। साथ ही जनपद की विद्युत व्यवस्था को मजबूत बनाने हेतु एक समग्र कार्ययोजना तैयार कर क्रियान्वयन किया जाएगा, जिससे जिले की विद्युत व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त बनी रहे और आम जनमानस को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। इस अवसर पर संबंधित विभागों के अधिकारी एवं समिति के सदस्यगण सहित अन्य उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: वरिष्ठ समाजसेवी बाबूलाल सिंह के आकस्मिक निधन से शोक की लहर


,%20%E0%A4%A8%E0%A4%88%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%BE,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%E0%A4%AB%E0%A5%8B%E0%A4%A8%20%E0%A4%A80%207355%20358194,%2005452-356555.jpg)