BREAKING

Jaunpur News: भदेवरा ग्राम पंचायत में नये आंगनवाड़ी केन्द्र का हुआ उद्घाटन

मनरेगा आईसीडीएस और वित्त आयोग के कन्वर्जेस से हुआ निर्माण 

शिवशंकर दुबे  @ नया सवेरा 

गौराबादशाहपुर, जौनपुर। मुफ्तीगंज विकास खण्ड के ग्राम पंचायत भदेवरा में मनरेगा योजना, आई सी डी एस एवं केन्द्रीय वित्त/राज्य वित्त आयोग की धनराशि के कन्वर्जेंस के माध्यम से निर्मित आंगनबाड़ी केंद्र भवन का उद्घाटन फीता काटकर शुक्रवार को जिला विकास अधिकारी मीनाक्षी देवी एवं खण्ड विकास अधिकारी अस्मिता सेन ने किया। इस नवनिर्मित भवन को ग्राम पंचायत की आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिकाओं को हस्तांतरण किया गया। इस दौरान परिसर में पौधरोपण भी किया गया। इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी आईएसबी डॉ. फूलचन्द कनौजिया, सहायक विकास अधिकारी पंचायत रजनीश पांडेय, सहायक विकास अधिकारी कृषि अशोक पाल, सचिव आलोक कुमार सिंह, वरिष्ठ सहायक विकास खंड मुफ्तीगंज चंद्रशेखर गुप्त, सचिव अनूप दीक्षित, धर्मराज, प्रधान प्रतिनिधि सत्यानंद चौबे, माधुरी, साहिल चौबे, मनोज सिंह, पीयूष सिंह, बबलू चौबे सहित विकास खण्ड के अनेक कर्मचारी अधिकारी व ग्रामीण उपस्थित रहे।


Gahna Kothi Jaunpur | गहना कोठी जौनपुर
विज्ञापन


एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें