Jaunpur News: भाजपा विधान परिषद स्नातक क्षेत्र की सीट को बडे़ अंतर से जीतने के संकल्प के साथ चुनाव में उतरेगी : सुरेन्द्र नारायण सिंह
सबसे पहले हमें अपने परिवार, मित्रों तथा परिचित परिवारों में जाकर अपेक्षित श्रेणी के मतदाता बनाने का काम सुनिश्चित करना है: सुरेन्द्र नारायण सिंह
इस चुनाव को केवल राजनीतिक प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि संगठन की एकजुटता और शक्ति का प्रदर्शन करना है: अजीत प्रजापति
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी की स्नातक चुनाव को लेकर एक बैठक दोनों जिला जौनपुर और मछली शहर की सयुक्त रूप से सीहिपुर स्थित कार्यालय पर बैठक सम्पन्न हुई जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अजीत प्रजापति ने की और मुख्य अतिथि के रूप में रोहनिया के पूर्व विधायक सुरेन्द्र नारायण सिंह उपस्थित रहे. सर्वप्रथम कार्यक्रम का सुभारंभ पार्टी के पुरोधा पं दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया उसके बाद वंदेमातरम गीत गाया गया। उसके उपरान्त मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया.
मुख्य अतिथि ने उपस्थित कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा विधान परिषद स्नातक क्षेत्र की सीट को बडे़ अंतर से जीतने के संकल्प के साथ चुनाव में उतरेगी उन्होंने कहा कि नए मतदाता बनवाने तथा मतदाताओं से सतत् सम्पर्क व संवाद करते हुए चुनाव के दिन मतदान स्थल तक मतदाता को पहुंचाने से लेकर मतगणना तक पार्टी के प्रत्येक नेता, पदाधिकारी व कार्यकर्ता की जिम्मेंदारी तय करना है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी व मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में जन-जन की आत्मनिर्भरता से आत्मनिर्भर राष्ट्र के संकल्प के साथ बड़ी संख्या में लोग पार्टी से जुड़ रहे है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: भदेवरा ग्राम पंचायत में नये आंगनवाड़ी केन्द्र का हुआ उद्घाटन
उन्होंने कहा कि सबसे पहले हमें अपने परिवार, मित्रों तथा परिचित परिवारों में जाकर अपेक्षित श्रेणी के मतदाता बनाने का काम सुनिश्चित करना है। विधान परिषद के चुनाव में भी बूथ से लेकर प्रदेश स्तर के सभी कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों में मतदाता बनाने के साथ चुनाव की अन्य जिम्मेदारियों से जुडे़गें उन्होंने कहा कि पूर्ण विजय के संकल्प के साथ प्रत्येक कार्यकर्ता विधान परिषद चुनाव जीतने के लिए जुटेंगे।
जिला अध्यक्ष अजीत प्रजापति ने कहा कि स्नातक शिक्षक चुनाव 2027 के विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल है उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से मतदाता पंजीकरण अभियान में पूरी निष्ठा से जुटने का आह्वान किया मतदाता फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर है, इसलिए सभी कार्यकर्ता तेजी से जनसंपर्क कर योग्य मतदाताओं को जोड़ें। उन्होंने बूथ स्तर पर संगठनात्मक शक्ति को मजबूत करने पर भी जोर दिया।स्नातक निर्वाचन भाजपा के वैचारिक आधार को मजबूत करने का अवसर है। उन्होंने पार्टी के हर सदस्य से अपने संपर्क क्षेत्रों, विशेषकर विद्यालयों और शिक्षण संस्थानों में जाकर अधिक से अधिक योग्य मतदाताओं का पंजीकरण सुनिश्चित करने का आग्रह किया। उन्होंने इस चुनाव को केवल राजनीतिक प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि संगठन की एकजुटता और शक्ति का प्रदर्शन बताया।
कार्यक्र का संचालन जिला महामंत्री पीयूष गुप्ता ने किया उक्त अवसर पर मनोज दुबे, बृजेश सिंह, रविन्द्र सिंह राजू दादा, धनंजय कश्यप, अरविंद सिंह, संदीप तिवारी, महेंद्र यादव आमोद सिंह रणविजय सिंह एवं दोनों जिला के सयुक्त रूप मण्डल अध्यक्ष गण उपस्थित रहे.

,%20%E0%A4%A8%E0%A4%88%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%BE,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%E0%A4%AB%E0%A5%8B%E0%A4%A8%20%E0%A4%A80%207355%20358194,%2005452-356555.jpg)
