BREAKING

Jaunpur News: नौकरी दिलाने के नाम पर 18 लोगों से लाखों की ठगी

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के लखनपुर चौराहा स्थित एमएस अर्थ एसोसिएट नामक फर्म द्वारा नौकरी दिलाने के नाम पर बड़ी ठगी का मामला सामने आया है। मऊ जिले के दोहरीघाट क्षेत्र की रूबी पुत्री सिंकू सहित 18 लोगों ने पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि उनसे आरएचआई कम्पनी में नौकरी दिलाने के नाम पर 27-27 हजार रुपये लिए गए। साथ ही दो-दो लोगों को जोड़ने की शर्त भी रखी गई थी और प्रतिमाह 15 हजार रुपये वेतन देने का लालच दिया गया था।

पीड़ितों के अनुसार शर्तें पूरी करने के बावजूद किसी को वेतन नहीं मिला। जब वे लोग पैसा और वेतन मांगने लखनपुर स्थित दफ्तर पहुंचे तो वहां मौजूद पंकज, कंचन, सतनाम, संतोष और राहुल राजभर ने गाली-गलौच कर भगा दिया।  कहा कि पैसा नहीं मिलेगा, जो करना हो कर लो।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: डीएम ने किया सीडा का औचक निरीक्षण

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर लाइनबाजार थाने की पुलिस ने उपरोक्त पांचों आरोपितों के विरुद्ध धोखाधड़ी, विश्वासघात सहित विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

थानाध्यक्ष सतीश सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना उपनिरीक्षक कृष्णानंद यादव को सौंपी गई है। पूरे प्रकरण की जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


विज्ञापन


कल्याण ज्वेलर्स  OPEN ON ALL DAYS  JAUNPUR - UMARPUR, POLYTECHNIC CHAURAHA, SADAR, BESIDE SANKAR EYE HOSPITAL. PH 75228 01233, 9151666733
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें