Jaunpur News: विवादित टिप्पणी करने वाले आईएएस अधिकारी हो कार्रवाई
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। मध्यप्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा द्वारा हाल ही में दिए गए विवादित और आपत्तिजनक बयान के विरोध में गुरुवार को अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा (रा.) के जिलाध्यक्ष रत्नाकर चौबे के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन न्यायिक मजिस्ट्रेट गरिमा जायसवाल को सौंपा। जिलाध्यक्ष ने कहा कि अधिकारी द्वारा की गई टिप्पणी न सिर्फ महिलाओं के प्रति अमर्यादित है बल्कि समाज में वैमनस्य फैलाने वाली भी है। समाज में इस बयान को लेकर तीखा आक्रोश है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: नौकरी दिलाने के नाम पर 18 लोगों से लाखों की ठगी
श्री चौबे ने मांग की कि आईएएस संतोष वर्मा को तत्काल बर्खास्त कर उन पर मुकदमा दर्ज कर किया जाए। उन्होंने कहा कि जब तक ऐसे अधिकारी दंडित नहीं होंगे तब तक इस तरह की अमर्यादित भाषा और विवादित बयानबाजी पर रोक लगाना मुश्किल होगा।
इस मौके पर कृष्ण चन्द्र दुबे, धर्मदत्त उपाध्याय, दीपक पाण्डेय, संजीव पाण्डेय, कुशल उपाध्याय, अजय कुमार त्रिपाठी, अवध नारायण तिवारी,अनिल कुमार मिश्र, राजेश दुबे, बेचन मिश्रा आदि मौजूद रहे।

