Jaunpur News: डीएम ने किया सीडा का औचक निरीक्षण
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र द्वारा आज सीडा परिसर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने नार्थ ब्लॉक में निर्माणाधीन रोड संख्या 3 एवं 4 की प्रगति का अवलोकन किया। निर्देशित किया कि सड़़कों के निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए, ताकि निर्धारित समयसीमा के भीतर सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण रूप से पूर्ण हो सके। नार्थ ब्लॉक में चल रहे इंटरलॉकिंग कार्य को समय से पूरा करने को कहा।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: पचहटिया कंपोजिट विद्यालय में वितरित हुआ टीशर्ट, टाईबेल्ट
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने हाईमास्ट लाइटों के खंभों पर सांकेतिक चिन्ह लगाने के भी निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने रोड संख्या 2 एवं 3 स्थित पार्क में निर्माणाधीन बाउंड्रीवाल एवं इंटरलॉकिंग कार्य की भी समीक्षा की तथा इसे समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्माण कार्यों में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होना चाहिए। इस दौरान उपायुक्त उद्योग संदीप कुमार, उप जिलाधिकारी सुनील कुमार, स्थानीय अभियंता आकाश कुमार यादव, जय कुमार सिंह सहित उद्यमीगण एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
एसआईआर को गति देने को बीएलओ के साथ की बैठक
जिलाधिकारी ने मुंगराबादशाहपुर नगर पालिका के सभागार में डिजिटाइजेशन की प्रगति को बढ़ाने के सम्बन्ध में बीएलओं और सुपरवाइजरों के साथ बैठक की।
बीएलओ वार गणना प्रपत्र के वितरण, संग्रहण और डिजीटाइजेशन की विस्तारपूर्वक समीक्षा किया। निर्देशित किया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में सभी गम्भीरतापूर्वक और समयबद्व ढंग से विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के कार्य को पूर्ण करे। इस दौरान उन्होंने गणना प्रपत्र भरे जाने के सम्बन्ध में तकनीकी बिन्दुओं पर विस्तार से जानकारी दी।
कहा कि डिजिटाइजेशन की प्रगति को बढ़ाया जाए, जिससे शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन के कार्य को शीघ्र पूर्ण किया जा सके। कहा कि ऐसे बीएलओ जो शत प्रतिशत डिजीटाइजेशन करेंगे उनको सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष कपिल मुनि वैश्य, उप जिलाधिकारी सुनील कुमार, अधिशासी अधिकारी बीएलओ और सुपरवाइजर सहित अन्य उपस्थित रहे।
,%20%E0%A4%A8%E0%A4%88%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%BE,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%E0%A4%AB%E0%A5%8B%E0%A4%A8%20%E0%A4%A80%207355%20358194,%2005452-356555.jpg)
