Jaunpur News: मिलनसार व्यक्ति थे पंडित अवधेश चतुर्वेदी, हादसे में गई जान
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिले के मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के बाईपास पर शुक्रवार की दोपहर हुई सड़क दुर्घटना में शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला आलमगंज निवासी पंडित अवधेश चतुर्वेदी की मौत हो गई। बताते हैं कि वह मिलनसार व्यक्ति थे। उनके निधन का समाचार मिलते ही जिला अस्पताल में भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। उनके चाहने वालों से पूरा अस्पताल परिसर भर गया था। आपको बता दें कि 52 वर्षीय पंडित अवधेश चतुर्वेदी मड़ियाहूं एक निमंत्रण में गए थे। वापस जौनपुर शहर लौटते समय मड़ियाहूं बाईपास पर तेज रफ्तार वैगनआर कार की चपेट में आ गए। शुक्रवार की दोपहर लगभग 3 बजे हुए इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर उपचार के लिए ट्रॉमा सेंटर वाराणसी भेज दिया गया। वाराणसी ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दुखद घटना का समाचार मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। इधर गीतांजलि संस्था समेत कई सामाजिक संगठनों में उनकी अहम भूमिका रही। सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष अमर जौहरी समेत काफी संख्या में उनके चाहने वाले जिला अस्पताल पहुंचे थे।
यह भी पढ़ें | Bihar News: सत्याग्रह एक्सप्रेस में ट्रेन साइड भेंडिंग के माध्यम से खानपान की सुविधा होगी उपलब्ध


,%20%E0%A4%A8%E0%A4%88%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%BE,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%E0%A4%AB%E0%A5%8B%E0%A4%A8%20%E0%A4%A80%207355%20358194,%2005452-356555.jpg)