BREAKING

Jaunpur News: रफ्तार की मार : हादसे में गई सफाईकर्मी की जान, उजड़ गया परिवार

jaunpur-news-speeding-kills-sanitation-worker-family-devastated

इजहार हुसैन @ नया सवेरा

जफराबाद, जौनपुर। जौनपुर-केराकत राजमार्ग पर किरतापुर उसरहिया गांव के पास शुक्रवार की रात एक तेज रफ्तार अज्ञात कार के टक्कर से बाइक सवार सफाईकर्मी की मौत हो गई। पीछे बैठा उसका मित्र घायल हो गया। आपको बता दें कि करमही गांव के जितेंद्र यादव पुत्र तेजबहादुर गांव के ही अपने मित्र अजय प्रजापति के साथ बाइक से किसी बारात में गए हुए थे। वहां जितेंद्र अपने मित्र के साथ वापस घर लौट रहे थे। जैसे ही बाइक गांव के पास पहुंची तभी विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दिया। घटना में बाइक चला रहे 35 वर्षीय जितेंद्र यादव की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पीछे बैठा 26 वर्षीय अजय प्रजापति घायल हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। टक्कर मारने वाला कार चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल ने शनिवार की सुबह करीब 10 बजे बताया कि पुलिस ने घायल अजय प्रजापति को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। वहीं जितेंद्र के शव को कब्जे में लेते के लिए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जितेंद्र धर्मापुर ब्लॉक क्षेत्र के रायपुर गांव में सफाई कर्मी पद पर कार्यरत थे। पत्नी सोनी यादव रोते बिलखते बेसुध हो जा रही हैं।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: मिलनसार व्यक्ति थे पंडित अवधेश चतुर्वेदी, हादसे में गई जान 

विज्ञापन



कल्याण ज्वेलर्स  OPEN ON ALL DAYS  JAUNPUR - UMARPUR, POLYTECHNIC CHAURAHA, SADAR, BESIDE SANKAR EYE HOSPITAL. PH 75228 01233, 9151666733
विज्ञापन

 



नया सबेरा का चैनल JOIN करें