BREAKING

Bihar News: सत्याग्रह एक्सप्रेस में ट्रेन साइड भेंडिंग के माध्यम से खानपान की सुविधा होगी उपलब्ध

Bihar News: Catering facilities will be available on the Satyagraha Express through train-side vending.

डॉ. शलभ ने पेंट्री की सुविधा उपलब्ध कराने की की थी मांग

नया सवेरा नेटवर्क

बिहार। रक्सौल जं. और आनंदविहार टर्मिनल के बीच प्रतिदिन चलने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस में पूर्व मध्य रेलवे ने ट्रेन साइड भेंडिंग के माध्यम से खानपान की सुविधा प्रदान किए जाने की मंजूरी दे दी है। डॉ. (प्रो.) स्वयंभू शलभ ने उक्त ट्रेन में पेंट्रीकार की सुविधा उपलब्ध कराए जाने की मांग रेल बोर्ड एवं रेल मंत्रालय से की थी। यह जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेलवे के वाणिज्य प्रबंधक (यात्री सेवा) विजय कुमार गोंड ने बताया है कि 15273/74 सत्याग्रह एक्सप्रेस अधिकतम स्वीकार्य लोड 22 कोच के साथ चल रही है। उक्त गाड़ी में पेंट्रीकार लगाने की व्यवहार्यता नहीं है। फिर भी यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उक्त गाड़ी में ट्रेन साइड भेड़िंग के माध्यम से खानपान की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है जिससे कि यात्रियों को कोई असुविधा न हो।

यह भी पढ़ें | Mumbai News: फायर ब्रिगेड अधिकारी आत्माराम मिश्र की मां का निधन

डॉ. शलभ ने रेलवे के इस निर्णय का स्वागत करते हुए बताया कि ट्रेन साइड भेंडिंग प्रणाली में लाइसेंस प्राप्त विक्रेता ट्रेन में चढ़ते हैं, यात्रा के दौरान यात्रियों से खाने के ऑर्डर लेते हैं और फिर निर्धारित स्टेशनों पर खाना पहुँचाया जाता है। डॉ. शलभ ने उम्मीद जताई है कि इस ट्रेन की स्पीड बढ़ाने पर भी रेलवे बोर्ड जल्द विचार करेगा। यात्रियों की इस परेशानी की ओर भी बोर्ड का ध्यान आकृष्ट कराया गया है। विदित है कि यह ट्रेन मात्र 957 किमी दूरी तय करने में 24 घण्टे से अधिक समय लेती है। बीच के स्टेशनों पर अक्सर ट्रेन समय से पहले पहुंच जाती है और वहां देर तक रुकने के बाद फिर अपने निर्धारित समय पर खुलती है। इससे यात्रा में अनावश्यक देरी होती है और यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से विजयादशमी, धनतेरस, दीपावली, भैया दूज, डाला छठ और देव दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
विज्ञापन

विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें