Jaunpur News: धर्म परिवर्तन गैंग का सदस्य गिरफ्तार
नया सवेरा नेटवर्क
चंदवक, जौनपुर। स्थानीय पुलिस ने शांति व्यवस्था भंग होने की आशंका के मद्देनजर धर्म परिवर्तन कराने वाले एक गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया।गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान सुरेंद्र कुमार राव पुत्र स्वर्गीय रामराज के रूप में हुई है। वह थाना क्षेत्र के रेहारी गांव का निवासी है और धर्म परिवर्तन गैंग नंबर डी-126 का सदस्य बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: सीओ प्रतिमा वर्मा ने किया कोतवाली का निरीक्षण
पुलिस के अनुसार, सुरेंद्र कुमार राव को शांति व्यवस्था भंग होने की प्रबल संभावना के कारण गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 170, 126 और 135 के तहत मामला दर्ज कर चालान किया गया है।इस गिरफ्तारी को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक रामप्रकाश यादव और कांस्टेबल शेषनाथ चौहान शामिल थे।
Tags:
जौनपुर न्यूज़
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news

