BREAKING

Jaunpur News: सीओ प्रतिमा वर्मा ने किया कोतवाली का निरीक्षण

नया सवेरा नेटवर्क

मछलीशहर, जौनपुर। क्षेत्राधिकारी प्रतिमा वर्मा ने मंगलवार को स्थानीय कोतवाली का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना परिसर, सीसीटीवी कैमरे, कंट्रोल रूम, मालखाना, शस्त्रागार, हवालात, कार्यालय, भोजनालय एवं अभिलेखों का क्रमवार परीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: 6 फरवरी को मतदाता सूची का होगा अंतिम प्रकाशन

सीओ ने बताया कि निरीक्षण में कोतवाली परिसर की साफ-सफाई व्यवस्था को और बेहतर करने तथा अभिलेखों को अपडेट रखने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता दुरुस्त रखने, मालखाना व शस्त्रागार की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने तथा हवालात के प्रबंधन को व्यवस्थित करने के लिए प्रभारी निरीक्षक विनीत राय को निर्देशित किया।

इसके साथ ही थाना परिसर में आने वाले आगंतुकों के लिए उपलब्ध सुविधाओं एवं सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने पर भी जोर दिया गया। निरीक्षण के दौरान कोतवाली का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से विजयादशमी, धनतेरस, दीपावली, भैया दूज, डाला छठ और देव दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें