BREAKING

Jaunpur News: 6 फरवरी को मतदाता सूची का होगा अंतिम प्रकाशन

त्रिस्तरीय पंचायतों की निर्वाचक नामावली के वृहद पुनरीक्षण कराये जाने हेतु कार्यक्रम जारी

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत एवं नगरीय निकाय डॉ दिनेश चन्द्र ने अवगत कराया है कि राज्य निर्वाचन आयोग की संशोधित अधिसूचना के निर्देशानुसार त्रिस्तरीय पंचायतों की निर्वाचक नामावली का समय सारणी के अनुसार वृहद पुनरीक्षण कराये जाने हेतु  कार्यक्रम जारी किया गया है। निर्धारित समय सारणी के अनुसार ड्राफ्ट नामावली की कम्प्यूटरीकृत पाण्डुलिपि तैयार करना 14 अक्टूबर से 10 दिसम्बर तक, निर्वाचक नामावलियों के कम्प्यूटरीकरण के उपरान्त मतदान केंद्रों/स्थानों का क्रमांकन, मतदाता क्रमांकन, मतदेय स्थलों के वार्डों की मैपिंग, मतदाता की डाउनलोडिंग, फोटोप्रतियां कराने आदि 11 दिसम्बर से 22 दिसम्बर तक, अनन्तिम मतदाता सूची के आलेख का प्रकाशन 23 दिसम्बर आलेख्य के रुप में प्रकाशित अनन्तिम मतदाता सूची का निरीक्षण 24 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक, दावे एवं आपत्तियॉ प्राप्त करना (01 जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्व करने वाले सभी निर्वाचकों के भी स्वीकार किये जायेंगे 24 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक, दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण 31 दिसम्बर से 06 जनवरी 2026 तक, दावे और आपत्तियों के निस्तारण के उपरान्त हस्तलिखित पाण्डुलिपियां तैयार करना, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में जमा करने की अवधि 07 जनवरी से 12 जनवरी 2026 तक, दावे और आपत्तियों के निस्तारण के उपरान्त पूरक सूचियों की कम्प्यूटरीकरण की तैयारी तथा उन्हें मूल सूची में यथा स्थल समाहित करने की कार्यवाही 13 जनवरी से 29 जनवरी 2026 तक, पूरक सूचियों की कम्प्यूटरीकरण के उपरान्त मतदान केन्द्र स्थलों का क्रमांकन, मतदाता क्रमांकन, मतदेय स्थलों के वार्डों की मैपिंग, मतदाता की डाउनलोडिंग, फोटोप्रतियां कराने आदि 30 जनवरी से 05 फरवरी तक, निर्वाचक नामावलियों का जनसामान्य के लिए अन्तिम प्रकाशन 06 फरवरी 2026 तक होगा।

कल्याण ज्वेलर्स  OPEN ON ALL DAYS  JAUNPUR - UMARPUR, POLYTECHNIC CHAURAHA, SADAR, BESIDE SANKAR EYE HOSPITAL. PH 75228 01233, 9151666733
विज्ञापन

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें