BREAKING

Jaunpur News: मुर्गा लदा मैजिक खाई में पलटा ग्रामीणों ने लूटा

नया सवेरा नेटवर्क

चंदवक, जौनपुर। वाराणसी-आजमगढ़ मार्ग पर गोमती पुल के समीप मैजिक वाहन अनियंत्रित होकर खाई में पलटने से उसपर लदे मुर्गों को ग्रामीणों ने लूट लिया। उक्त मैजिक आजमगढ़ से मुगलसराय मुर्गों को लेकर जा रहा था। वाहन में ड्राइवर अखिलेश गौतम और मुर्गा व्यवसायी अजीत सोनकर व विजय सोनकर सवार थे। गनीमत रही कि हादसे में ये सभी बाल-बाल बच गए।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: एसआईआर में बीएलओ का सहयोग करेगा व्यापार मंडल 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गोमती पुल के पास अचानक मैजिक का टायर फट गया, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर लगभग 20 फीट गहरी खाई में जा गिरा। वाहन पलटने से जालियां टूट गईं और मुर्गे बाहर निकलकर भागने लगे। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए और उन्होंने सैकड़ों मुर्गों को लूट लिया। व्यापारियों ने बताया कि ग्रामीणों ने उनके सैकड़ों मुर्गे लूट लिए। बाद में राहगीरों की मदद से कुछ मुर्गों को पकड़कर वापस जालियों में रखा गया। सूचना मिलने पर जेसीबी की मदद से पलटे हुए मैजिक वाहन को खाई से बाहर निकाला गया।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से विजयादशमी, धनतेरस, दीपावली, भैया दूज, डाला छठ और देव दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
विज्ञापन




नया सबेरा का चैनल JOIN करें