Jaunpur News: पिकअप की टक्कर से रेलवे क्रासिंग का बूम टूटा
नया सवेरा नेटवर्क
जफराबाद, जौनपुर। क्षेत्र के केराकत रेलवे मार्ग पर बन्द हो रहे बूम को मनबढ़ पिकअप चालक ने टक्कर मार दिया।टक्कर से बूम फाउंडेशन सहित उखड़ गया। जिसके चलते मौके पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई और कई घण्टे यातायात प्रभावित रहा। ऊक्त रेलवे क्रासिंग से हजारों वाहन प्रतिदिन आते जाते हैं। शनिवार को दोपहर लगभग सवा 11 बजे जौनपुर से आ रही पिकअप ने बन्द हो रहे बूम को टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी तेज थी को बूम टूट कर फाउंडेशन सहित उखड़ गया।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: मुर्गा लदा मैजिक खाई में पलटा ग्रामीणों ने लूटा
चालक पिकअप लेकर भाग गया। बूम टूटने से क्रासिंग पर दोनो तरफ से वाहनों की लंबी कतार लग गई। स्कूल के बच्चे इसमें काफी हलकान हुए।लगभग आधे घण्टे बाद आरपीएफ चौकी प्रभारी प्रभुनारायण सिंह ने क्रासिंग पर वाहनों को थोड़ा थोड़ा करके पार कराया। घटना के बाद फिलहाल स्लाइड बूम के सहारे वाहनों तथा ट्रेनों मालगाड़ियों को पास कराया जा रहा है। चौकी प्रभारी ने बताया कि पिकअप का पता लग चुका है। चालक पर मुकदमा दर्ज कर उसकी खोजबीन की जा रही है। स्टेशन अधीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि बूम के फाउंडेशन को बनवाया जा रहा है। फिलहाल स्लाइड बूम के जरिये आरपीएफ के जवान ट्रेनों, मालगाड़ियों तथा नागरिक वाहनों को निकलवाया जा रहा है।
![]() |
| विज्ञापन |

