Jaunpur News: एसआईआर में बीएलओ का सहयोग करेगा व्यापार मंडल
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष दिनेश टंडन ने समस्त व्यापारियों से एसआईआर फॉर्म भरने में बीएलओ का सहयोग करने का आह्वान किया है। जिलाध्यक्ष ने व्यापारियों से कहा कि जो लोग एसआईआर फॉर्म भर चुके हैं वह रविवार को अपने पड़ोस के लोगों को जागरूक करें और उनका फॉर्म भरने में अपना संपूर्ण सहयोग करें जिससे आने वाले समय में किसी भी व्यापारी को किसी इस सम्बन्ध में असुविधाओं और परेशानी से बचाया जा सके। नगर अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल ने नगर के सभी पदाधिकारी एवं व्यापारियों से कहा कि रविवार को अपने प्रतिष्ठान को बंद कर एसआईआर के महत्व को व्यापारियों को बताएं जिससे कोई भी व्यापारी फॉर्म भरने से छूट न जाए और अपने क्षेत्र के बीएलओ का पूर्ण सहयोग करें। उन्होंने कहा कि सभी व्यापारी रविवार को अपने प्रतिष्ठान बंद कर अपने परिवार के सभी सदस्यों तथा प्रतिष्ठान पर कार्य करने वाले सभी कर्मचारियों का फॉर्म भरने और भरवाने में सहयोग करेंगे।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: एनसीसी से समर्पण व नेतृत्व का विकास: कुलपति
