Jaunpur News: एनसीसी से समर्पण व नेतृत्व का विकास: कुलपति
पूर्वांचल विवि में एनसीसी स्थापना दिवस पर रक्तदान, बाइक रैली और कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय कैडेट कोर का 78वां स्थापना दिवस उत्साह और ऊर्जा के साथ मनाया गया। 98 यूपी बटालियन विश्वविद्यालय की एनसीसी इकाई द्वारा रक्तदान शिविर, बाइक रैली और कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि कुलपति प्रो वंदना सिंह ने कहा कि एनसीसी से युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व और राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना विकसित होती है। उन्होंने रक्तदान करने वाले कैडेट्स का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि एनसीसी युवाओं को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए तैयार करता है। विशिष्ट अतिथि सूबेदार मेजर कृष्णपाल सिंह ने कैडेट्स को एकता और अनुशासन के सिद्धांतों को जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम संयोजक एनसीसी प्रभारी डॉ मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि एनसीसी युवाओं के व्यक्तित्व निर्माण का मजबूत आधार है, जो उनमें नेतृत्व, राष्ट्रभक्ति और सेवा की भावना को विकसित करता है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: किशोरी के अपहरण एवं दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
शिविर में 25 कैडेट्स ने रक्तदान किया। शिक्षकों में डॉ अमित मिश्रा और डॉ आलोक गुप्ता ने भी रक्तदान में भाग लेकर समाज सेवा की मिसाल पेश की। इसके बाद कैडेट्स की संदेश यात्रा (बाइक रैली) को सूबेदार मेजर कृष्णपाल सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली का उद्देश्य रक्तदान महादान और सामाजिक जागरूकता का संदेश लोगों तक पहुंचाना था। आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में गर्ल्स कैडेट्स में गोल्डी यादव तथा बॉयज कैडेट्स में अनुराग सिंह की टीम विजेता रही। निर्णायक की भूमिका रवि तिवारी और आशुतोष तिवारी ने निभाई। कार्यक्रम में परीक्षा नियंत्रक डॉ विनोद कुमार सिंह, प्रो अजय द्विवेदी, डॉ पुनीत सिंह, डॉ दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ चंदन सिंह सहित अनेक शिक्षक एवं छात्र मौजूद रहे। संचालन एनसीसी कैडेट अदिति मिश्रा ने किया। अतिथियों का स्वागत आशुतोष तिवारी और अंजली सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन सहायक कुलसचिव (एनसीसी) सरला देवी ने किया।


