Jaunpur News: विश्व शौचालय दिवस पर सार्वजनिक शौचालय की सौगात
चेयरमैन सीतामनी दिनेश सोनकर ने किया उद्घाटन
नया सवेरा नेटवर्क
गौराबादशाहपुर, जौनपुर। विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर बुधवार को नगर पंचायत गौराबादशाहपुर के वार्ड 15 के निवासियों के लिए एक बड़ी सौगात मिली। भारत सरकार की स्वच्छ भारत मिशन 2.0 योजना के अंतर्गत वार्ड 15 गौरा पुलिस चौकी के पास सार्वजनिक शौचालय का उद्घाटन नगर पंचायत गौराबादशाहपुर की चेयरमैन सीतामनी सोनकर द्वारा किया गया।
यह भी पढ़ें | New Delhi News: राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित हुए जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय
यह शौचालय नगरवासियों के लिए सौगात है। जिसका उपयोग निःशुल्क होगा। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी शशिकांत तिवारी, अध्यक्ष प्रतिनिधि दिनेश सोनकर, व्यापार मंडल अध्यक्ष लल्लन प्रताप सिंह, वार्ड सभासद सुमन गुप्ता, प्रतिनिधि सन्नी गुप्ता, लिपिक हरेंद्र बिंद, आकांक्षी योजना के समन्वयक विशाल द्विवेदी, सभासद शीशवंश सिंह, छंगन लाल सोनकर, विनय मिश्र कुमकुम, अख्तर अली, रवि कुमार आदि उपस्थित रहे।


