BREAKING

Jaunpur News: कलयुगी पिता की क्रूरता...बेटे की चाहत ने पिता को बनाया हैवान, डेढ़ वर्ष की पुत्री को नदी में फेंका

Jaunpur News: Cruelty of a Kaliyuga father... Desire for a son turned the father into a monster, he threw his one and a half year old daughter into the river.

आरोपी पिता को पुलिस ने हिरासत में लेकर छानबीन में जुटी

नया सवेरा नेटवर्क

केराकत जौनपुर।  स्थानीय थाना अंतर्गत खरगसेनपुर गांव में बुधवार की सुबह घटी एक हृदयविदारक घटना ने सभी को हसप्रद कर दिया,जहां एक कलयुगी पिता ने अपने जीवित डेढ़ वर्षीय पुत्री को नदी में फेंक दिया।हृदयविदारक की घटना की खबर होते ही गांव में आग की तरह गांव में फैल गई। सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी अजीत कुमार रजक,प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह मय टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और आरोपी पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।


सैर कराने के बहाने के किशोरी को ले गया था पिता

पीड़िता की मां संजू विश्वकर्मा ने आरोप लगाया कि उनका पति अशोक बुधवार सुबह करीब 7 बजे रुतबी को सैर कराने के बहाने घर से लेकर निकल गया था। काफी देर बाद बड़ी बेटी आकांक्षा ने पिता को फोन कर घर आने के लिए कहा, जिस पर उसने थोड़ी देर में पहुंचने की बात कही। इसी बीच गांव के एक व्यक्ति ने परिवार को बताया कि उसने अशोक को नदी किनारे बच्ची के साथ देखा है।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: विश्व शौचालय दिवस पर सार्वजनिक शौचालय की सौगात 

तीसरी पुत्री को लेकर घर में चल रहा था विवाद

परिजन बताते हैं कि घर में तीसरी बेटी के जन्म को लेकर पहले से विवाद चल रहा था। पत्नी का यह भी आरोप है कि अशोक बेटे की चाहत को लेकर परेशान रहता था और इसी वजह से आए दिन घर में तनाव बना रहता था।


बच्ची की तलाश में पुलिस टीमें सक्रिय

पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।बच्ची की तलाश के लिए नदी में खोजबीन जारी है।खबर लिखे जाने तक प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद रहे।वही इस घटना ने इलाके के लोगों को झकझोर कर रख दिया है।


एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन


कल्याण ज्वेलर्स  OPEN ON ALL DAYS  JAUNPUR - UMARPUR, POLYTECHNIC CHAURAHA, SADAR, BESIDE SANKAR EYE HOSPITAL. PH 75228 01233, 9151666733
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें