Jaunpur News: विजेथुआ धाम मंदिर के गर्भगृह में श्रद्धालुओं का प्रवेश बंद
अवनीश पाण्डेय @ नया सवेरा
सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के अन्तर्गत जिले की सीमा से लगे प्रसिद्ध विजेथुआ महावीर मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश कर हनुमानजी का दर्शन पूजन श्रद्धालु अब गुरुवार से नहीं कर सकेंगे। यह निर्णय मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या व उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। समिति के सदस्यों ने बताया कि जैसे अयोध्या की हनुमानगढ़ी और काशी के संकट मोचन मंदिर में भक्तगण दूर से ही श्रद्धापूर्वक दर्शन करते हैं, उसी प्रकार यहाँ वे बिना स्पर्श किए भावपूर्वक दर्शन करें।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: पुलिस की तत्परता से मनचला गिरफ्तार
विजेथुआ धाम को त्रेता युग में हनुमानजी द्वारा कालनेमि वध स्थली के रूप में भी जाना जाता है।दंत कथाओं के अनुसार राम-रावण युद्ध के दौरान जब मेघनाद द्वारा चलाई गई शक्ति से लक्ष्मण मूर्छित हो गए तो सुषेण वैद्य की सलाह पर हनुमानजी के द्रोणागिरी पर्वत पर जाते समय इसी स्थान पर कालनेमि द्वारा उन्हें छ्ल से रोकने की कोशिश की गई थी। विवेक तिवारी की अध्यक्षता में गुरुवार को मंदिर के पुजारी पंडितों द्वारा निर्णय लिया गया कि अब धाम में गर्भगृह के बाहर से ही भक्त दर्शन पूजन कर सकेंगे। मंदिर समिति ने स्पष्ट किया कि यह निर्णय किसी एकाधिकार या रोक के भाव से नहीं, बल्कि भगवान की पवित्रता और श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
![]() |
| Ad |
![]() |
| विज्ञापन |


