Jaunpur News: पुलिस की तत्परता से मनचला गिरफ्तार
नया सवेरा नेटवर्क
नेवढ़िया, जौनपुर। थाना नेवढ़िया क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए स्कूल आने-जाने वाली छात्राओं पर गलत टिप्पणियां करने वाले मनचले युवक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई गुरुवार की सुबह करीब 9:30 बजे एंटी रोमियो टीम प्रभारी उपनिरीक्षक दयाराम यादव के नेतृत्व में की गई। बताया गया कि यह युवक इटाएं तिराहे के पास राह चलती छात्राओं पर अभद्र टिप्पणियां कर रहा था, जिसकी शिकायत क्षेत्रवासियों द्वारा पुलिस को दी गई थी।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: 12 नवम्बर को होने वाली पदयात्रा को लेकर हुई बैठक
शिकायत मिलते ही एंटी रोमियो टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर युवक को पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान उसकी पहचान रविशंकर गौतम पुत्र अज्ञात निवासी ग्राम कपुरीपट्टी थाना भदोही, जिला भदोही के रूप में हुई। वर्तमान में वह अपने ससुराल ग्राम सलारपुर थाना नेवढ़िया, जनपद जौनपुर में रह रहा था। युवक के इस आपत्तिजनक व्यवहार से क्षेत्र की छात्राएं और अभिभावक काफी परेशान थे।


