Jaunpur News: सड़क दुर्घटना में एक की मौत, दो घायल
जीबी सिंह @ नया सवेरा
सुजानगंज, जौनपुर। सुजानगंज-बदलापुर मार्ग पर बलुआ बाग स्थित पेट्रोल पंप के पास ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में एक की मौत हो गई जबकि दो घायल हैं। बताते हैं कि रामबरन गुप्ता निवासी भीटी थाना फतनपुर जिला प्रतापगढ़ शादी का निमंत्रण बांट कर घर जा रहे थे। सुजानगंज बदलापुर मार्ग पर पेट्रोल टंकी के पास ट्रैक्टर ने टक्कर मार दिया जिससे बाइक पर सवार प्रेमचंद गुप्ता बाइक चला रहे रामबरन गुप्ता एवं उनकी बेटी खुशी घायल हो गए।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: विजेथुआ धाम मंदिर के गर्भगृह में श्रद्धालुओं का प्रवेश बंद
सूचना पर पहुंची पुलिस तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आई जहां डॉक्टर ने प्रेमचंद गुप्ता को मृत घोषित कर दिया जब कि दो अन्य का इलाज चल रहा है। चालक रामबरन को कोई खास चोट नहीं लगी है प्रेमचंद गुप्ता रामबरन के पिता है। यहां यह उल्लेख करना आवश्यक है कि घटनास्थल पर मुख्य मार्ग बरसात में बह गया था। जिस पर विभाग मिट्टी का टिला बनाकर अपने कार्य की इतिश्री कर लिया है जिससे दुर्घटना की संभावनाएं बढ़ गई है।

,%20%E0%A4%A8%E0%A4%88%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%BE,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%E0%A4%AB%E0%A5%8B%E0%A4%A8%20%E0%A4%A80%207355%20358194,%2005452-356555.jpg)