Jaunpur News: तकनीकी का उपयोग बढ़ाने पर जोर
डायट जौनपुर के सभागार में सेमिनार का आयोजन
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान में भारतीय न्याय संहिता की उपयोगिता एवं प्रभाविता पर सेमिनार का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि प्रशांत कुमार सिंह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (तृतीय) सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जौनपुर ने संबोधन में भारतीय न्याय संहिता व आपराधिक न्याय प्रणाली को आधुनिक बनाने एवं प्रक्रिया में तकनीकी का उपयोग बढ़ाने पर जोर दिया।
यह भी पढ़ें | Bareilly News: साहित्य परिषद के राष्ट्रीय अधिवेशन रीवा में भाग लेने बरेली का दल हुआ रवाना
उप शिक्षा निदेशक प्राचार्य द्वारा अपने संबोधन में सेमिनार के उद्देश्य को रेखांकित करते हुए बताया कि न्याय प्रणाली में हुए संशोधन से न्याय प्रक्रिया में पारदर्शिता, नए अपराधों में कमी, पीड़ितों के लिए संरक्षण व शीघ्र न्याय मिलेगा। कार्यक्रम में उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य डॉ. विनोद कुमार शर्मा द्वारा मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्रम् देकर स्वागत किया गया।
न्याय संहिता पर डॉ. दिलीप सिंह ने डाला प्रकाश
कार्यक्रम में डॉ. दिलीप कुमार सिंह डिप्टी चीफ डिफेंस काउंसलर ने संबोधन में न्याय संहिता पर प्रकाश डाला। रमेश चंद्र यादव असिस्टेंट प्रोफेसर टीडी लॉ कॉलेज डॉ. सुधीर कुमार सिंह असिस्टेंट प्रोफेसर, टीडी ला कॉलेज व डॉ. प्रशांत कुमार असिस्टेंट प्रोफेसर टीडीपीजी कालेज जौनपुर ने व्याख्यान प्रस्तुत किये। सेमिनार के आयोजन में विनय कुमार यादव और अखिलेश कुमार मौर्य प्रवक्ता डायट का विशेष योगदान रहा। समस्त प्रवक्ता, खंड शिक्षा अधिकारी, एआरपी, माध्यमिक व बेसिक शिक्षा के शिक्षक व शिक्षिकाओं के साथ डीएलएड प्रशिक्षुओं ने प्रतिभाग किया। सेमिनार के अंत में डॉ. रवींद्र नाथ ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया तथा मंच का संचालन डॉ. प्रीति श्रीवास्तव ने किया।

