BREAKING

Jaunpur News: मारकंडेय सिंह सभा कक्ष को बनाएंगे पूर्ण वातानुकूलित (AC) : ज्ञान प्रकाश सिंह

Jaunpur News Markandey Singh will make the meeting hall fully air-conditioned (AC) Gyan Prakash Singh

विद्यालय की वार्षिक पत्रिका वल्लरी का हुआ विमोचन

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। टीडी इंटर कॉलेज के मारकंडेय सिंह सभा कक्ष में विद्यालय की वार्षिक पत्रिका वल्लरी का विमोचन एवं पुरातन छात्र सम्मेलन का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थापक ठाकुर तिलकधारी सिंह के पौत्र श्रीप्रकाश सिंह ने किया। मुख्य अतिथि प्रख्यात समाजसेवी एवं भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह और विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रताप सिंह एवं नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ. रामसूरत मौर्य की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ।

वल्लरी पत्रिका की ज्ञान प्रकाश सिंह ने की प्रशंसा

मुख्य अतिथि ज्ञान प्रकाश सिंह ने अपने उद्बोधन में भव्य रूप से सुसज्जित मारकंडेय सिंह सभा कक्ष को पूर्ण वातानुकूलित (AC) कराने का आश्वासन दिया। श्री सिंह ने आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं उत्कृष्ट वल्लरी पत्रिका की भूरि-भूरि प्रशंसा की। विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रताप सिंह ने पुरातन छात्र के रूप में संस्था को राष्ट्रीय स्तर पर विशिष्ट पहचान दिलाने के लिए प्रधानाचार्य डॉ. सत्य प्रकाश सिंह को प्रोत्साहित किया। 

प्रधानाचार्य डॉ. सत्य प्रकाश सिंह की हुई प्रशंसा

Jaunpur News Markandey Singh will make the meeting hall fully air-conditioned (AC) Gyan Prakash Singh

पुरातन छात्र के रूप में तिलकधारी महाविद्यालय के शिक्षा संकाय के विभाग अध्यक्ष प्रो. अजय कुमार दुबे ने कहा कि विद्यालय के चौमुखी विकास एवं अनुशासन के लिए प्रधानाचार्य डॉ. सत्य प्रकाश सिंह एवं विद्यालय परिवार के समस्त सदस्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा किये। वल्लरी के प्रधान संपादक दिनेश कुमार सिंह ने पत्रिका के प्रमुख अंश पर विस्तार से प्रकाश डाला।

विद्यालय के स्वच्छ एवं शानदार पर्यावरण के लिए प्रिंसिपल की सराहना

Jaunpur News Markandey Singh will make the meeting hall fully air-conditioned (AC) Gyan Prakash Singh

अंत में अध्यक्षता कर रहे श्रीप्रकाश सिंह ने भी तिलकधारी इंटर कॉलेज के पठन पाठन एवं विद्यालय के स्वच्छ एवं शानदार पर्यावरण के लिए प्रधानाचार्य की जमकर प्रशंसा किये। मुख्य अतिथि के कर कमलों द्वारा विद्यालय के जनपद एवं मंडलीय स्तर पर आभा बिखेरने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कार एवं मेडल प्रदान किया गया। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: तकनीकी का उपयोग बढ़ाने पर जोर
शिक्षा की सभी विधाओं में उच्च स्तरीय स्थान दिलाना ही मेरा मुख्य उद्देश्य : डॉ. सत्य प्रकाश सिंह
Jaunpur News Markandey Singh will make the meeting hall fully air-conditioned (AC) Gyan Prakash Singh

अंत में प्रधानाचार्य डॉ. सत्य प्रकाश सिंह ने विद्यालय के शिक्षा की सभी विधाओं में उच्च स्तरीय स्थान दिलाना ही मेरा मुख्य उद्देश्य है। विद्यालय की गरिमा को सदैव सर्वोत्तम ऊंचाई पर पहुंचाना ही मेरा परम लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि यह बच्चे हमारे जिगर के टुकड़े हैं। विद्यालय के किसी भी छात्र के पठन-पाठन में धान की कमी आगे नहीं आएगी। अंत में प्रधानाचार्य ने आगंतुकों का आभार प्रकट किया। 

कार्यक्रम में प्रमुख गणमान्य लोग रहे मौजूद

कार्यक्रम में मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय संरक्षक रमेश सिंह, तेरस यादव, राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त प्रधानाचार्य डा. जंग बहादुर सिंह, डॉ. सुभाष चंद्र सिंह, प्रधानाचार्य जयप्रकाश सिंह, डॉ. संतोष कुमार सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सर्वेश कुमार सिंह, अभिषेक कुमार सिंह गोल्डी, डॉ. वेद प्रकाश सिंह, सुरेश सिंह बनसफा, प्रधानाचार्य डॉ. रमेश चंद्र सिंह, बृजेश सिंह दींना, अनिमेष सिंह, प्रबंध समिति के सदस्य दिनेश सिंह, पूर्व वरिष्ठ सहायक विनोद कुमार सिंह टेकारी, वीरेंद्र कुमार सिंह, जयप्रकाश सिंह, श्रीकांत सोलंकी एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से विजयादशमी, धनतेरस, दीपावली, भैया दूज, डाला छठ और देव दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें