Bareilly News: साहित्य परिषद के राष्ट्रीय अधिवेशन रीवा में भाग लेने बरेली का दल हुआ रवाना
निर्भय सक्सेना @ नया सवेरा
बरेली। अखिल भारतीय साहित्य परिषद का तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन मध्य प्रदेश के शहर रीवा में 7 से 9 नवम्बर 2025 को होगा। इस सम्मेलन में भाग लेने बरेली का दल सुरेश बाबू मिश्रा के नेतृत्व में मुगलसराय ट्रेन से रवाना हुआ। साहित्य परिषद के ब्रज प्रान्त के अध्यक्ष डाॅ सुरेश बाबू मिश्रा ने कहा कि रीवामें होने वाले इस अधिवेशन में भारतीय साहित्य, सनातन संस्कृति और बदलते भारत की तस्वीर देखने को मिलेगी। इस राष्ट्रीय अधिवेशन में देश भर से 28 भाषाओं के साहित्यकार हिस्सा लेंगे।
यह भी पढ़ें | Bareilly News: रामनगर गांव में नि: शुल्क सेनेटरी पैड का हुआ वितरण
अधिवेशन में हिन्दी, संस्कृत, मैथिली, तमिल, तेलगू, मलयालम, कन्नड़, उड़िया, पंजाबी, गोरखी, असमिया आदि भाषाओं के प्रतिष्ठित साहित्यकारों का जमावड़ा एक स्थान पर देखने को मिलेगा। इसमें लघु भारत की झलक दिखाई भी देगी। बरेली से जनपदीय संरक्षक प्रो. केए वार्ष्णेय के नेतृत्व मे परिषद से जुड़े छः साहित्यकार अधिवेशन में भाग लेने बरेली से गुरुवार को मुगलसराय ट्रेन से रवाना हो गए। रीवा जा रहे साहित्यकारों में डाॅ सुरेश बाबू मिश्रा, प्रो के.ए वार्ष्णेय, निर्भय सक्सेना, उमेश चन्द्र गुप्त, गंगाराम पाल तथा प्रमोद मिश्रा के नाम शामिल हैं।

,%20%E0%A4%A8%E0%A4%88%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%BE,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%E0%A4%AB%E0%A5%8B%E0%A4%A8%20%E0%A4%A80%207355%20358194,%2005452-356555.jpg)
