BREAKING

Jaunpur News: विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण

Jaunpur News District Magistrate did a surprise inspection of the special intensive review work.

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र द्वारा तहसील मड़ियाहूं के सभागार में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य के तहत फॉर्मो के डिजिटाइजेशन कार्य का आकस्मिक निरीक्षण करते हुए अद्यतन प्रगति के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि फॉर्मों के डिजिटाइजेशन का कार्य प्रगति पर है। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि गति बढ़ाते हुए आज  20,000 फॉर्मों का डिजिटाइजेशन कार्य सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने संबंधित कार्मिकों को जानकारी देते हुए निर्देशित किया कि फॉर्म भरने, संग्रहण तथा तकनीकी प्रक्रियाओं के प्रत्येक चरण में सावधानी बरतें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप समयबद्ध एवं त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करना अत्यंत आवश्यक है, जिसके लिए सभी कार्मिक अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन गंभीरता से करें और अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करें। जिलाधिकारी ने BLO द्वारा घर-घर जाकर मतदाता सूची से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने की स्थिति, कार्य की प्रगति एवं गणना प्रपत्रों की जानकारी का सत्यापन, फॉर्म वितरण, संकलन एवं उसकी वापसी की वास्तविक स्थिति, डिजिटाइजेशन प्रक्रिया की गति एवं गुणवत्तापूर्ण फीडिंग कार्य, मतदाता सूची के शुद्धिकरण की प्रगति के संबंध में जानकारी ली और और निर्देश दिए कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कार्य को समयबद्ध रूप से संपादित किया जाए।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: शरीर मन और आत्मा का संतुलन है योग : प्रो. रामआसरे सिंह

 जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि ईआरओ, एईआरओ सुपरवाइजर एवं बीएलओ आपसी समन्वय बनाते हुए यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में पंजीकृत हो तथा संशोधन एवं शुद्धिकरण कार्य समयबद्ध रूप से पूर्ण किया जाए। साथ ही जिलाधिकारी ने यह भी अवगत कराया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अब मतदाता voter.eci.gov.in पोर्टल पर जाकर अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर एवं मतदाता पहचान पत्र संख्या के माध्यम से गणना प्रपत्र (फॉर्म) को ऑनलाइन भी भर सकते हैं। यह सुविधा मतदाताओं को प्रक्रिया में अधिक पारदर्शिता और सरलता प्रदान करती है। इसके पूर्व 17 नवम्बर 2025 को जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डॉ० दिनेश चंद्र द्वारा विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र मल्हनी में किए जा रहे कार्यों की प्रगति का आकस्मिक निरीक्षण और विस्तृत समीक्षा की गई।  इस दौरान उन्होंने बीएलओ (BLO) से दूरभाष के माध्यम से गणना प्रपत्र के वितरण और संग्रहण के संबंध में जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने डिजिटाइजेशन की प्रक्रिया के संबंध में भी जानकारी ली। इस दौरान उपजिला निर्वाचन अधिकारी रामअक्षयबर चौहान, मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अंबष्ट, ईआरओ, सुपरवाइजर सहित अन्य उपस्थित रहे।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से विजयादशमी, धनतेरस, दीपावली, भैया दूज, डाला छठ और देव दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें