Jaunpur News: शरीर मन और आत्मा का संतुलन है योग : प्रो. रामआसरे सिंह
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। टीडी कॉलेज जौनपुर के शिक्षक शिक्षा विभाग द्वारा बी.एड., एम.एड. छात्र छात्राओं हेतु आयोजित पंच दिवसीय योग प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर राम आसरे सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलनके साथ प्रारंभ हुआ। योग प्रशिक्षणशिविर को संबोधित करते हुए प्राचार्य जी ने कहा कि योग का अर्थ है शरीर, मन और आत्मा का संतुलन। हमें नित्य प्रतिदिन योग करके स्वस्थ रहना चाहिए। विभागाध्यक्ष प्रो. सुधांशु सिंह ने कहा कि रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए प्रतिदिन योग अवश्य करना चाहिए।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: बिजली के खम्भे से टकराई बाइक, युवक की मौत
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षा संकाय के डीन प्रो. अजय कुमार दुबे ने कहा कि योग से सांस नियंत्रण तथा मन शांत होता है और फेफड़े मजबूत होते हैं। विद्यार्थियों को प्रतिदिन योग प्रतिदिन योग अवश्य करना चाहिए।
योग प्रशिक्षक डॉ अचल हरिमूर्ति ने छात्र छात्राओं को विभिन्न प्रकार के आसन और प्राणायाम को सिखाया और यम, नियम, आसन, प्राणायाम, प्रत्याहार, धारणा, ध्यान, समाधि के बारे में विस्तार पूर्वक बताया और छात्रों को विभिन्न प्रकार से योग के लाभों से अवगत कराया। योग शिविर को प्रो. रीता सिंह, प्रो.श्रद्धा सिंह ,डॉ अरविंद कुमार सिंह, डॉ. प्रशांत कुमार पांडेय डॉ सुलेखा सिंह, डॉ सीमांत कुमार राय आदि ने भी अपने विचार किया योग प्रशिक्षण शिविर उद्घाटन समारोह का संचालन डॉ वैभव सिंह ने किया।



,%20%E0%A4%A8%E0%A4%88%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%BE,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%E0%A4%AB%E0%A5%8B%E0%A4%A8%20%E0%A4%A80%207355%20358194,%2005452-356555.jpg)