BREAKING

Jaunpur News: विकसित भारत, विकसित उत्तर प्रदेश अंतर्गत समर्थ पोर्टल पर सुझाव दर्ज कराने में जनपद को मिला प्रथम स्थान

जनपद वासियों के द्वारा दिये गये सकारात्मक सुझाव के लिए जिलाधिकारी ने जताया आभार

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा विकसित भारत-2047 की संकल्पना को साकार करने हेतु राष्ट्रव्यापी स्तर पर नागरिकों से सुझाव आमंत्रित किए गए थे। इस पुनीत पहल में जनपदवासियों ने उत्साहपूर्वक अपने अपने सकारात्मक सुझाव दर्ज कराये। जनपद जौनपुर ने सबसे अधिक कुल 8,85,724 सुझाव दर्ज कराते हुए पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जनपद में सबसे अधिक सुझाव कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, ग्राम्य विकास सेक्टर में प्राप्त हुए है। 80 प्रतिशत से अधिक सुझाव ग्रामीण क्षेत्र से प्राप्त हुए है।

जनपद के सम्मानित नागरिकों ने शिक्षा, स्वास्थ्य, इंफ्रास्ट्रक्चर, उद्योग सहित कुल 12 सेक्टर एवं 3 थीम पर अपने महत्त्वपूर्ण सुझाव देकर विकसित भारत के निर्माण में अभूतपूर्व योगदान दिया है। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर जिलाधिकारी डॉ० दिनेश चंद्र ने जनपदवासियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, शिक्षकगणों, स्वास्थ्य कर्मियों, मीडिया बंधुओं सहित समस्त विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों, को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि जनपदवासियों द्वारा समर्थ पोर्टल पर सक्रिय भागीदारी और मूल्यवान सुझावों से ही यह उल्लेखनीय उपलब्धि प्राप्त हुई है। यह सफलता प्रशासन एवं आम जनमानस के सामूहिक प्रयास का परिणाम है, जो पूरे जनपद के लिए गर्व का विषय है।”

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: गोंडा में जौनपुर के सहायक अध्यापक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पिता ने लगाए गंभीर आरोप

जिलाधिकारी ने यह भी बताया है कि विकसित भारत 2047 की परिकल्पना को पूर्ण करने में जनभागीदारी अत्यंत महत्वपूर्ण है। जनपद के लोगों ने जिस उत्साह और जिम्मेदारी के साथ अपने सुझाव पंजीकृत किए, वह नए भारत के निर्माण में उनकी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है। उन्होंने अपील किया कि भविष्य में भी शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों में इसी प्रकार सक्रिय सहभागिता जारी रखें।

जिलाधिकारी ने आशा व्यक्त की है कि मा0 मुख्यमंत्री जी की प्रेरणा से जनपद जौनपुर भविष्य में भी इसी प्रकार सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाते हुए शासन के संचालित योजनाओं और गरीब असहाय के उत्थान के लिए चलाए जा रहे अभियान में भी अग्रणी स्थान प्राप्त करेगा।


एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन



विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें