Jaunpur News: भूसा लदी ट्राली ट्रैक्टर में ट्रेलर ने मारी टक्कर दो की मौत एक गंभीर
बक्शा थाना क्षेत्र के प्रयागराज मार्ग के फतेहगंज बाजार मोड़ के पास हुई ह्रदयविदारक दुर्घटना
रतन लाल आर्य @ नया सवेरा
बक्शा, जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के प्रयागराज मार्ग पर फतेहगंज बाजार के समीप मंगलवार की रात्रि करीब 12 बजे के करीब ट्रेलर एवं भूसा लदी ट्रैक्टर ट्राली की आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर में ट्रैक्टर चालक सहित दो लोगों की मौत हो गई है जबकि ट्रैक्टर सवार एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया है। पुलिस ने मृतक बेटे की की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुट गई।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: साइकिल से हुई आमने सामने टक्कर में बाइक सवार की मौत
लाइनबाजार थाना क्षेत्र के कंधरपुर गांव निवासी वादी संदीप सरोज ने थानाध्यक्ष को दिए तहरीर में आरोप लगाया है कि मेरे 43 वर्षीय पिता बेचू सरोज अपने भाई जितेन्द्र सरोज के साथ सुजानगंज से ट्रैक्टर पर पुआल का भूसा लादकर ट्रैक्टर से जौनपुर की तरफ जा रहें थे। ट्रैक्टर चालक व मालिक सुजानगंज के साड़ीकला सरायभोगी गांव का निवासी 42 वर्षीय विनोद उपाध्याय चला रहे थे। दुर्घटना स्थल पहुँचे ही थे तभी सामने से लापरवाही पूर्वक तेजगति से आ रहा ट्रेलर चालक ने ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दिया जिससे ट्रैक्टर पलट कर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना में ट्रैक्टर सवार तीनों लोग घायल हो गए। जानकारी मिलने पर घटना स्थल पर पहुँचे थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह ने जेसीबी की मदद से वाहनों के9 हटवाकर आवागमन सुचारू रूप से चालू करवाया। पुलिस एवं स्थानीय लोगों की मदद से तीनों घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया गया जहां चिकित्सक ने चालक विनोद को मृत घोषित करतें हुए गम्भीर रूप से घायल बेचू को ट्रामा सेंटर भेज दिया जहां रास्ते में उनकी भी मौत हो गई। घायल जितेन्द्र का इलाज प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर दोनों वाहनों को कब्जे में लेते हुए शव पीएम हेतु भेज दिया।


