Jaunpur News: गोंडा में जौनपुर के सहायक अध्यापक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पिता ने लगाए गंभीर आरोप
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। गोंडा जिले के एक विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात एक सहायक अध्यापक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह जौनपुर जिले के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मल्हनी गांव के निवासी थी। 34 वर्षीय विपिन यादव के पिता सुरेश यादव ने विभागीय अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारियों की डांट-फटकार और मानसिक प्रताड़ना के चलते उनके बेटे ने आत्मघाती कदम उठाया। उन्होंने बताया कि गोंडा जिले के एक विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर उनका बेटा तैनात था। मंगलवार की सुबह उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: सीओ ने थाना गौराबादशाहपुर का त्रैमासिक किया निरीक्षण
मल्हनी गांव निवासी सुरेश कुमार यादव ने बताया कि उनका बड़े पुत्र विपिन ने उन्हें फोन पर बताया कि किसी बात को लेकर विभागीय अधिकारी नाराज़ हुए और उसे फटकार लगाई। इसी बीच परिजनों को सूचना मिली कि उसकी तबीयत अचानक बहुत बिगड़ गई है। परिजन उसे तुरंत लखनऊ के एक अस्पताल ले गए, जहां उपचार के दौरान दोपहर करीब 1 बजे डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मृतक का 4 साल का मासूम बेटा भी है। पिता सुरेश कुमार यादव ने विभागीय अधिकारियों पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए मामले की गहराई से जांच की मांग की है।

,%20%E0%A4%A8%E0%A4%88%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%BE,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%E0%A4%AB%E0%A5%8B%E0%A4%A8%20%E0%A4%A80%207355%20358194,%2005452-356555.jpg)
