Jaunpur News: फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, ससुरालीजनों पर दहेज हत्या का मुकदमा
नया सवेरा नेटवर्क
खुटहन, जौनपुर। समोधपुर गांव में सोमवार देर शाम विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में उसके कमरे में फंदे से लटकता मिला। मृतका के मायकेवालों ने ससुरालीजनों पर दहेज को लेकर हत्या का आरोप लगाते हुए पति, सास व ससुर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।
गांव निवासी नागेंद्र की पत्नी संदना (20) का शव उसके कमरे में फंदे लटका मिला। उसका तीन वर्ष पूर्व नागेंद्र से विवाह हुआ था। मृतका का मायका सरायख़्वाजा थाना क्षेत्र के संदहा गांव में है। उसके पिता महेंद्र प्रताप ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि विवाह के बाद से ही उनकी पुत्री के ससुराल वाले उसे दहेज को लेकर प्रताड़ित करते थे। जिससे आए दिन घर में कलह मची रहती थी।
यह भी पढ़ें | Bhadohi News: युग निर्माण सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता व पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न
सोमवार दिन में भी विवाद हुआ था जिसकी सूचना मिलने पर उनकी पत्नी उषा व भाई प्रेमचंद बेटी के घर आए थे और सभी को समझा-बुझाकर वापस लौट गए थे। किंतु कुछ घंटो बाद उन्हें सूचना मिली कि संदना ने फांसी लगा लिया है। उन्हें पूरा भरोसा है कि बेटी के ससुरालीजन झूठ बोल रहे हैं। उनकी बेटी की हत्या कर उसे फांसी का रूप दिया गया है। घटना के संबंध में प्रभारी निरीक्षक यजुवेंद्र सिंह का कहना है कि मृतका के पिता की तहरीर पर पति नागेंद्र, सास मुन्नी देवी व ससुर ओमकार के विरुद्ध दहेज निषेध अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
![]() |
| विज्ञापन |

