BREAKING

Bhadohi News: युग निर्माण सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता व पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न

नया सवेरा नेटवर्क

भदोही। नवयुग निर्माण बालिका पूर्व माध्यमिक विद्यालय ग्रामसभा फत्तूपुर अभोली भदोही उत्तर प्रदेश में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी किया गया। बिंद समाज विकास संघ एवं समस्त ग्राम वासियों द्वारा युग निर्माण सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता 2025 एवं 2016 का टेस्ट परीक्षा 26 अक्टूबर दिन रविवार को लगभग 1000 छात्र छात्राओं को पहली कक्षा से 12वीं कक्षा तक शामिल किया गया था, जिसमें 16 नवंबर को हर कक्षा से  पांच छात्रों को पुरस्कृत किया गया। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: ट्रक की चपेट में आने से घायल युवक की उपचार के दौरान मौत

प्रथम पुरस्कार साइकिल एवं उत्कृष्ट विद्यार्थियों को स्कूल बैग, घड़ी स्कूल प्रमाण पत्र एवं शिक्षा संबंधित बहुत सारे आकर्षक पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। बहुचर्चित संगठन बिंद समाज विकास संघ ने लगभग 30 छात्र छात्राओं को सम्मान सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।विद्यालय के सहयोगियों शिक्षकों तथा स्नेहीजनों द्वारा बड़े हर्षोंल्लास के साथ कार्यक्रम संपन्न किया गया। प्रधानाध्यापक रमाशंकर बिंद , राहुल बिंद संरक्षक, विपिन बिंद, विष्णु प्रताप, बंशीधर बिंद प्रबंधक, मनोज कुमार दरोगा, विनोद कुमार बिंद, सुषमा बिंद, रेखा बिंद, सविता बिंद, सुमन बिंद , संजू यादव,अभोली ब्लॉक प्रमुख प्रियंका बिंद,भदोही जिला अध्यक्ष रमाशंकर बिंद , सूरत महानगर महिला अध्यक्ष बिंदु बिंद, युवासेना अध्यक्ष दिनेश कुमारबिंद ,डॉ हरिश्चंद्र बिंद, सूरत जिला सचिव चंद्रशेखर बिंद ने अपने हाथों से छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

LIC HOUSING FINANCE LTD. के विनोद कुमार यादव की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Ad


Gahna Kothi Bhagelu Ram Ramji Seth  Kotwali Chauraha Jaunpur  9984991000, 9792991000, 9984361313  Olandganj Jaunpur  9838545608, 7355037762, 8317077790 And RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें