BREAKING

Jaunpur News: सरदार पटेल की उपेक्षा से देश हुआ कमजोर : डॉ. तिवारी

अवनीश पाण्डेय @ नया सवेरा 

सुइथाकला, जौनपुर। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की उपेक्षा कर नेहरू को वरीयता देने से देश कमजोर हुआ। यह बातें भाजपा सुल्तानपुर के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. सीताशरण तिवारी ने गुरुवार को ब्लॉक मुख्यालय सभागार में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। वे सरदार पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आगामी 16 नवंबर को प्रस्तावित 8 किमी पदयात्रा की तैयारी बैठक में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। डॉ. तिवारी ने कहा कि आज़ादी के बाद यदि देश का नेतृत्व पटेल को मिला होता, तो भारत की तस्वीर आज बिल्कुल भिन्न होती। उन्होंने तत्कालीन समय में 567 में से 564 रियासतों का भारत में विलय कर एक सशक्त राष्ट्र की नींव रखी थी।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: 1100 समूह के दीयों से सजाया गया शाही पुल और घाट

कार्यक्रम संयोजक भाजपा जिला उपाध्यक्ष राकेश वर्मा ने पदयात्रा की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि यात्रा करीमपुर बिंद गांव स्थित दुर्गा माता मंदिर से प्रारंभ होकर सुइथाकला खास बस्ती, लालापुर, रुधौली, सरपतहां मोड़ होते हुए ब्लॉक मुख्यालय पर समाप्त होगी। इस अवसर पर जिला महामंत्री सुनील तिवारी, किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र उपाध्याय, जितेंद्र सिंह, रामप्रकाश दुबे, अवधेश दुबे, अनिल सिंह, अशोक बिंद, सुरेश धुरिया, रामखेलावन वर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राकेश वर्मा ने तथा अध्यक्षता संतोष सिंह ने की।

कल्याण ज्वेलर्स  OPEN ON ALL DAYS  JAUNPUR - UMARPUR, POLYTECHNIC CHAURAHA, SADAR, BESIDE SANKAR EYE HOSPITAL. PH 75228 01233, 9151666733
विज्ञापन

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें