Jaunpur News: सत्यापन न होने से नहीं हो पा रही है धान की खरीद, किसान परेशान
विनय सिंह @ नया सवेरा
चंदवक, जौनपुर। मोंथा तूफान के कारण असमय हुई तेज बारिश से धान का उत्पादन प्रभावित होने से जहां किसान चिंतित है, वहीं धान की खरीद न होने से उनकी परेशानी और बढ़ गई है। बारिश के पहले कटे धान को बेचने के लिए किसान भटक रहा है। क्रय केंद्रों पर खरीद न होने का कारण धान खरीद के लिए कराए गए रजिस्ट्रेशन का सत्यापन न होना बताया जा रहा है। सत्यापन के लिए किसान तहसील का चक्कर लगा रहा है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
विकास खंड डोभी में विपणन केंद्र डोभी को धान क्रय केंद्र निर्धारित किया गया है। 1 नवंबर से खरीद की जानी थी लेकिन अभी तक धान खरीद शुरू नहीं की जा सकी है। विपणन केंद्र डोभी के प्रभारी वरिष्ठ विपणन निरीक्षक सुरेश यादव का कहना है कि धान खरीद के लिए हम तैयार है। किसान लेकर आए जिनका सत्यापन हो गया है उनका धान लिया जाएगा। बगैर सत्यापन खरीद कैसे हो पाएंगी? किसान रजिस्ट्रेशन तो धान बिक्री के लिए करा लिए है लेकिन सत्यापन नहीं हो पा रहा है। बारिश के पहले कटे धान को बेचने के लिए किसान क्रय केंद्र से लेकर तहसील तक चक्कर लगा रहा है लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हो रही है। प्रकृति की मार झेल चुके किसान सरकारी अधिकारियों के उदासीन रवैये से चिंतित व परेशान हैं।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: सरदार पटेल की उपेक्षा से देश हुआ कमजोर : डॉ. तिवारी
थुंही गांव के किसान योगेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि धान बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया गया है। सत्यापन के लिए तहसील गया जहां बताया गया कि अभी सिस्टम काम नहीं कर रहा है। वहीं वरिष्ठ किसान मधुसूदन सिंह का कहना है कि रजिस्ट्रेशन कराए एक पखवारा बीत गया लेकिन तहसील द्वारा सत्यापन नहीं किया गया जबकि मेरे जमीन में कोई हिस्सेदारी नहीं है। पूरी जमीन मेरे ही नाम से है।फिर भी सत्यापन में तहसील कर्मियों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। धान की बिक्री न होने से परेशानी हो रही है।
जिला खाद्य विपणन अधिकारी अमित द्विवेदी ने बताया कि केराकत तहसील में धान बिक्री के लिए 652 किसानों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। 109 किसानों का सत्यापन हुआ है। शेष का किया जाना है। सत्यापन करना तहसील प्रशासन का कार्य है। धान खरीद के लिए क्रय केंद्र प्रभारी तैयार बैठे हैं। जिनका सत्यापन हो चुका है वो किसान ले जाकर धान दे सकते हैं। सत्यापन के संदर्भ में एसडीएम साहब से वार्ता हुई हैं। सत्यापन में तेजी लाने के उन्होंने संबंधित को निर्देशित किया है।
