Jaunpur News: उद्यान विभाग द्वारा रबी सब्जी मेले के साथ ही एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत कृषक प्रशिक्षण का आयोजन
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिला उद्यान अधिकारी ने अवगत कराया है कि 10 नवंबर 2025 को लोहिया पर्यावरणीय उद्यान पार्क में शासन एंव निदेशालय द्वारा नामित इम्पैन्लड कम्पनियो द्वारा कृषको को स्वेच्छा से अपनी मनपसंद के रबी मौसम के संकर सब्जी बीज के चयन हेतु मेले का आयोजन किया गया।
मेले में जनपद के 21 विकासखण्डो से लगभग 200 कृषको ने प्रतिभाग किया। मेले में इन्डो अमेरिकन, ट्रोपिका, नीडूबीजू, कलश, मंगलम, बापना सीड्स, नामदेव जैसी कम्पनियो के प्रतिनिधियो ने बीज सम्पैल एंव लिफलेट्स के साथ उपस्थित होकर कृषको को अपने बीज की विशेषताओ के बारे में जानकारी दी। एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र, बक्शा के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा० सुरेश कुमार कन्नौजिया ने कृषको को सम्बोधित करते हुए सब्जी में भूमि एवं बीज उपचार पर विस्तृत जानकारी दी।
यह भी पढ़ें | Mumbai News: हेमा मालिनी ने पेटा इंडिया के सहयोग से इस्कॉन खारघर को 800 किलोग्राम का यांत्रिक हाथी 'गजेंद्र' किया भेंट
जबकि बहराइच कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डा० संदीप सोनकर ने सब्जी में लगने वाले रोग एंव कीट प्रबंधन पर विशेष जानकारी दी। कार्यक्रम में कृषि विभाग के आत्मा योजना के डिप्टी पी०डी० रमेश कुमार यादव ने रबी मौसम के सभी फसलो पर रसायनिक खादों से दूर रहते हुए किस तरह से कृषक अधिक उपज ले सकते है, पर जोर देते हुए जैविक खेती पर कृषको से विस्तारपूर्वक चर्चा की। जिला उद्यान अधिकारी डा० सीमा सिंह राणा ने विभागीय योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उपस्थित वैज्ञानिको ने पात्र कृषको को रबी मौसम की प्याज बीज का निःशुल्क वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में वैज्ञानिक, कृषक के साथ ही उपनिदेशक कृषि हिमांशु पाण्डेय भी उपस्थित रहें। कार्यक्रम के सम्पन्न होने पर जिला उद्यान अधिकारी द्वारा सुदूर ब्लाको से आये हुए कृषको को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
,%20%E0%A4%A8%E0%A4%88%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%BE,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%E0%A4%AB%E0%A5%8B%E0%A4%A8%20%E0%A4%A80%207355%20358194,%2005452-356555.jpg)
