BREAKING

Jaunpur News: पिलकिछा घाट पर सैकड़ों श्रद्धालु लगाएंगे आस्था की डुबकी

Jaunpur News: Hundreds of devotees will take a dip of faith at Pilkichha Ghat.

कृषि उपकरणों, मिट्टी के बर्तनों के लिए प्रसिद्ध मेले की होगी शुरुआत

5 किग्रा तक के गट्टे होते हैं विशेष आकर्षण

शिवशंकर दुबे @ नया सवेरा 

खुटहन, जौनपुर। कार्तिक पूर्णिमा के पावन पर्व पर गोमती नदी के पिलकिछा घाट पर बुधवार को सैकड़ों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा कर पुण्य अर्जित करेंगे। घाट के बगल स्थित भगवान राम, लक्ष्मण और देवी सीता व बजरंग बली के मंदिर में श्रद्धालु दर्शन पूजन भी करेंगे। इसके बाद ऐतिहासिक साप्ताहिक मेला शुरू हो जायेगा, जो कृषि उपकरणों और मिट्टी के बर्तनों के लिए विख्यात है। मेले में 5 किग्रा तक के गट्टे विशेष आकर्षण होते हैं।

Jaunpur News: Hundreds of devotees will take a dip of faith at Pilkichha Ghat.

पुष्पक विमान उतरने की किवदंतियां

मान्यता है प्रभु श्रीराम लंका पर विजय प्राप्त करने के बाद वानर सेना के साथ पुष्पक विमान से वापस अयोध्या लौट रहे थे तो उनका विमान कुछ क्षणों के लिए इस घाट पर उतरा था। यहां स्वयं भगवान और उनकी सेना ने स्नान कर गोमती का पवित्र जल ग्रहण किया था। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: शिविर लगाकर की गई फॉर्मर रजिस्ट्री 

मान्यता है कि तभी से यहां कार्तिक पूर्णिमा पर दूर-दूर श्रद्धालु आकर स्नान दान करते हैं। वयोवृद्ध पूर्व प्रवक्ता व कर्मकाण्ड विद पंडित रामप्यारे द्विवेदी के मतानुसार भगवान राम का पुष्पक विमान यहां उतरने का वर्णन किसी धार्मिक ग्रंथों में नहीं मिलता, लेकिन सैकड़ों वर्ष पूर्व से हम लोगों के पूर्वज यह मानते चले आ रहे हैं। उनका दावा है कि ऐसी धार्मिक मान्यताएं कपोल कल्पित नहीं बल्कि पूर्णतः सत्य होती है।

Jaunpur News: Hundreds of devotees will take a dip of faith at Pilkichha Ghat.

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से विजयादशमी, धनतेरस, दीपावली, भैया दूज, डाला छठ और देव दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें