Jaunpur News: सियरावासी गांव पहुंचे बॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव
तीन हजार जरूरतमंदों में वितरित किया गया कंबल
शिवशंकर दुबे @ नया सवेरा
खुटहन, जौनपुर। सियरावासी गांव में मंगलवार को श्री शंकर दुर्गापूजा समिति के बैनर तले समाजसेवी सतीश जयकृष्ण तिवारी के सौजन्य से 3 हजार जरूरतमंदों को कंबल बांटा गया, जिसे पाकर उनके चेहरे खिल उठे। वितरण से पूर्व यहां आयोजित भंडारे में सभी को भोजन भी कराया गया।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: पिलकिछा घाट पर सैकड़ों श्रद्धालु लगाएंगे आस्था की डुबकी
समारोह के बतौर मुख्य अतिथि बॉलीवुड स्टार व प्रख्यात हास्य अभिनेता राजपाल यादव ने कहा कि जब तक व्यक्ति अपनी जड़ से जुड़ा रहता है। वह निरंतर प्रगति के मार्ग पर अग्रसर रहता है। समृद्ध व्यक्ति को गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा अवश्य करनी चाहिए। उन्होंने युवाओं में प्रेरणा भरते हुए कहा कि वे पीछे की कमजोरी भुलाकर पूरे हौसले और आत्मविश्वास के साथ लक्ष्य की तरफ बढ़े, मंजिल अवश्य मिलेगी।
हम क्या मंदिर का घंटा हैं जो सब आके बजा जाते हो...
उन्होंने खुद का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए कहा कि हम भी एक सामान्य किसान परिवार से हैं। शुरुआत में तमाम लोगों के द्वारा मेरे प्रति उपहासात्मक चित्र प्रदर्शित किए गए जिसे मैंने हृदय में संजोकर रख लिया था। आज उसी चित्र को सफलता की सीढ़ी बना चलचित्र में ढाल दिया हूं। उन्होंने अपने चिर परिचित अंदाज में अपना हास्य डायलॉग प्रस्तुत कर लोगों को खूब हंसाया।
जब उन्होंने अपना फेमस डायलॉग हम क्या मंदिर का घंटा हैं जो सब आके बजा जाते हो... जिसे सुनकर सभी लोटपोट हो गये। समारोह को वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पाण्डेय, सुभाष दूबे और मुकुंदधर त्रिपाठी ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुंवर साहब तिवारी व संचालन डॉ. विजय शंकर तिवारी ने किया। इस मौके पर अमरनाथ तिवारी, शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष उमेश मिश्रा, आनंद तिवारी, राम अनंद पाण्डेय, विशाल भारद्वाज, रंजीत रंजन, जग्गू सिंह, मुरारी मिश्रा, श्रवण तिवारी, रामपाल गुप्ता आदि मौजूद रहे।
.jpg)
.jpg)
.jpg)

