Jaunpur News: शिविर लगाकर की गई फॉर्मर रजिस्ट्री
अवनीश पाण्डेय @ नया सवेरा
सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ईशापुर गांव स्थित पंचायत भवन पर आशुतोष सिंह महादेव की अगुवाई में कृषि विभाग की ओर से मंगलवार को किसान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 12 किसानों की फार्मर रजिस्ट्री की गई एवं उन्हें निःशुल्क बीज भी वितरित किया गया। यह शिविर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चला।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: आशा बहुओं ने किया कार्य बहिष्कार, भरी हुंकार - 'नो वेतन, नो काम'
शिविर के दौरान सहायक कृषि अधिकारी शिवम गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि अब सरकार की सभी योजनाओं का लाभ लेने के लिये फॉर्मर रजिस्ट्री अनिवार्य है। साथ ही उन्होंने कहा कि निःशुल्क बीज वितरण भी केवल फॉर्मर रजिस्ट्री करा चुके किसानों के लिए ही उपलब्ध रहेगा। किसान यूपी एग्रीदर्शन2 पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने के पश्चात राजकीय बीज भण्डार से निःशुल्क बीज प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर तकनीकी सहायक सौरभ सिंह, सहायक विकास अधिकारी (पौध संरक्षण) वीर विक्रम सिंह, श्रीप्रकाश उपाध्याय समेत सैकड़ों किसान मौजूद रहे।
