Jaunpur News: प्रो मनोज मिश्र को मातृशोक
शिक्षा व सामाजिक जगत में शोक की लहर
नया सवेरा नेटवर्क
स्वर्गीय हीरावती मिश्र न केवल एक प्रतिष्ठित परिवार की मुखिया थीं, बल्कि अपने व्यवहार, सादगी और समाज के प्रति समर्पण के लिए भी जानी जाती थीं। वह ग्राम पंचायत चुरावनपुर की लोकप्रिय प्रधान भी रह चुकी थीं।
उनके बड़े पुत्र डॉ अरविंद मिश्र मत्स्य विभाग में उप निदेशक पद से सेवानिवृत्त हैं, जबकि छोटे पुत्र प्रो डॉ मनोज मिश्र वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के सामाजिक संकाय के संकायाध्यक्ष एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष हैं।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: नौ अन्तर्जनपदीय चोर मुठभेड़ में गिरफ्तार
उनकी अंत्येष्टि सोमवार को वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर सम्पन्न हुई, जहां परिवारजन के साथ क्षेत्रवासियों की भीड़ उमड़ पड़ी। सभी ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी। इस अवसर पर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो वंदना सिंह, डीआईजी वाराणसी राजेश सिंह विश्वविद्यालय के अनेक शिक्षकगण वाराणसी के प्रशासनिक अधिकारी पत्रकार एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
उनके निधन की सूचना मिलते ही उनके घर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लग गया। विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारी, पत्रकार, शिक्षक, विद्यार्थी और क्षेत्रीय नागरिकों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
उनके निधन से क्षेत्र की अपूरणीय क्षति हुई है। समाजसेवा के प्रति समर्पित उनका जीवन आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत रहेगा।


