BREAKING

Bareilly News: आल इंडिया आल ब्रीड चैंपियनशिप डॉग शो में में देहरादून का डाबरमेन प्रथम

Bareilly News: आल इंडिया आल ब्रीड चैंपियनशिप डॉग शो में में देहरादून का डाबरमेन प्रथम

देहरादून का लेबराडोर द्वितीय तृतीय स्थान पर दिल्ली का पामरेनियन

निर्भय सक्सेना @ नया सवेरा 

बरेली। रोहिलखंड केनन क्लब के 43=44 वें आल इंडिया आल ब्रीड चैंपियनशिप डॉग शो में डॉग शो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर देहरादून का डाबरमेन, द्वितीय स्थान पर देहरादून  का लेबराडोर तृतीय स्थान पर दिल्ली का पामरेनियन, चतुर्थ स्थान पर दिल्ली का माल्टीज, पांचवे स्थान दिल्ली पर पिकनिज, छठे स्थान दिल्ली की यॉर्कशायर टेरियर, सातवें स्थान पर नोएडा का पामेरियन, आठवें स्थान पर कानपुर का रॉटव्हीलर रहा। भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईबीआरआई) मैदान पर हुए इस डॉग शो में लगभग 40 नस्लों के कुल 140 श्वानों ने प्रतिभाग किया। विभिन्न प्रजातियों के आकर्षक और प्रशिक्षित श्वानों ने अपनी उपस्थिति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कीड़ा प्रांगण में हुआ डॉग शो भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईसीएआर-आईवीआरसीआई) तथा रुहेलखण्ड कैनल क्लब के संयुक्त तत्वावधान में हुआ। डॉग शो का उदघाटन आई वी आर आई की संयुक्त निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ रूपसी तिवारी ने किया। उन्होने श्वानों के प्रजनन, संरक्षण, संवर्धन पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर ज़ोर दिया।   

Bareilly News: आल इंडिया आल ब्रीड चैंपियनशिप डॉग शो में में देहरादून का डाबरमेन प्रथम

डॉ अभिजीत पावड़े ने बताया कि 43 वें डॉग शो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर देहरादून का डाबरमेन, द्वितीय स्थान पर देहरादून का लेबराडोर तृतीय स्थान पर दिल्ली का पामरेनियन, चतुर्थ स्थान पर दिल्ली का माल्टीज, पांचवे स्थान दिल्ली पर पिकनिज, छठे स्थान दिल्ली की यॉर्कशायर टेरियर, सातवें स्थान पर नोएडा का पामेरियन, आठवें स्थान पर कानपुर का रॉटव्हीलर रहा।                  

Bareilly News: आल इंडिया आल ब्रीड चैंपियनशिप डॉग शो में में देहरादून का डाबरमेन प्रथम

इसके अलावा 44  वें डॉग शो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर देहरादून का लेबराडोर, द्वितीय स्थान पर देहरादून का डाबरमैन तृतीय स्थान पर दिल्ली का पामेरिनियम चतुर्थ स्थान पर दिल्ली का माल्टीज,  पांचवें स्थान दिल्ली पर पिकनिज रहा। डॉग शो का बेस्ट पप्पी–लेबराडोर, दिल्ली जबकि रिजर्व  बेस्ट पप्पी- फॉक्स टेरियर, लखनऊ, बेस्ट ब्रेड इन इंडिया- डाबरमेन, देहरादून, रिजर्व  बेस्ट ब्रेड इन इंडिया – पामरेनियन, दिल्ली, बेस्ट इंडीजीनियस ब्रीड–केरावेन  हाउण्ड दिल्ली रहा।    

डॉग शो में जिन प्रमुख नस्लों के श्वानों ने भाग लिया उनमें बीगल, गोल्डन रिट्रीवर, लैब्राडोर, बिशॉन फ्रीज़, पूडल, ल्हासा एप्सो, शिह-त्ज़ु, पग, फ्रेंच बुलडॉग, चिहुआहुआ, डाबरमैन पिंशचर, केन कोर्सो, बॉक्सर, ग्रेट डेन, मसटिफ, रॉटवाइलर, सेंट बर्नार्ड, जैक रसेल टेरियर, फॉक्स टेरियर, यॉर्कशायर टेरियर, डैशहाउण्ड, पामरेनियन, तथा चाउ-चाउ जैसी नस्लें शामिल थीं।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: प्रो मनोज मिश्र को मातृशोक 

निर्णायक में ऊटी, तमिलनाडु के शरत शर्मा, रिंग स्टीवर्ड–अतीन्द्र घोष, कानपुर तथा वेटिंग रिंगस्टीवर्ड-शैलेंद्र, सहारनपुर 44वें डॉग शो के निर्णायक गोवा से सीए मार्टिन, रिंगस्टीवर्ड अन्युंग यांग्या, वेटिंग रिंगस्टीवर्ड- राजीव सचदेवा, सहारनपुर, अध्यक्ष-दिलीप कुमार टंडन, मानद सचिव सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट कर्नल गुरदीप सिंह, उपाध्यक्ष अमित यादव, शो सचिव डॉ डी के सक्सेना, शो कोषाध्यक्ष पवन भसीन तथा सदस्यों में बलवीर कौर, ममता भसीन तथा अंकित टंडन का योगदान रहा। डॉग  शो के आयोजन में संस्थान निदेशक डॉ त्रिवेणी दत्त, जिलाधिकारी अविनाश सिंह, महापौर डॉ उमेश गौतम, अपर महानिदेशक  पशुपालन डॉ एमपी सिंह, एडीएम सिटी, डीएफओ बरेली, अग्निशमन अधिकारी, एलआईयू, एडीजी, डीआईजी, एसएसपी,  थानाध्यक्ष, इज्जतनगर का विशेष सहयोग रहा।

LIC HOUSING FINANCE LTD. के विनोद कुमार यादव की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Ad


Gahna Kothi Bhagelu Ram Ramji Seth  Kotwali Chauraha Jaunpur  9984991000, 9792991000, 9984361313  Olandganj Jaunpur  9838545608, 7355037762, 8317077790 And RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur
विज्ञापन




नया सबेरा का चैनल JOIN करें