BREAKING

Jaunpur News: नौ अन्तर्जनपदीय चोर मुठभेड़ में गिरफ्तार

Jaunpur News Nine inter-district thieves arrested in encounter

दो बदमाशों के पैर में लगी गोली, चोरी का माल बरामद 

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के नीभापुर रेलवे क्रासिंग के पास बीती रात पुलिस और स्वाट टीम के साथ हुई मुठभेड़ में दो शातिर चोर गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों घायल बदमाशों सहित चोरी करने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह के कुल नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से दो तमंचे, चार कारतूस, करीब छह किलोग्राम चांदी व चांदी के आभूषण, एक लाख चार हजार रुपये नगद और चोरी में प्रयुक्त उपकरण बरामद किए गए हैं।

पुलिस के मुताबिक यह गिरोह बीते 21 अक्टूबर को वादी अनिल सोनी निवासी पकड़ी गोदाम, जंघई रोड, मुंगराबादशाहपुर की ज्वैलरी दुकान से हुई बड़ी चोरी के मामले में वांछित था। 

यह भी पढ़ें | Mumbai News: बेटियों ने रच दिया इतिहास : कृपाशंकर सिंह

पुलिस व स्वाट टीम ने रविवार की रात करीब 1:15 बजे नीभापुर रेलवे क्रॉसिंग से आगे काछीडीह मोड़ के पास घेराबंदी कर बदमाशों को दबोच लिया। मुठभेड़ में दो बदमाशों को गोली लगी। गिरफ्तार बदमाशों पर यूपी व बिहार के विभिन्न जिलों में दर्ज मुकदमे हैं। पूछताछ में बताया कि वे उत्तर प्रदेश और बिहार के बड़े शहरों में डेरा डालकर रहते हैं और आसपास के जिलों में ज्वैलरी की दुकानों की रेकी कर चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं। 

कई जिलों में सक्रिय था यह गिरोह

यह गिरोह वाराणसी, चंदौली और शाहजहांपुर समेत कई जिलों में सक्रिय रहा है। हाल ही में इस गैंग ने 29 अक्टूबर को सारनाथ वाराणसी और 27 अक्टूबर को अलीनगर चंदौली में भी चोरी व चोरी के प्रयास की घटनाएं की थीं।

बदमाशों ने बताया कि चोरी का सामान वे चांदी गलाने वाले वाराणसी निवासी प्रशांत पवार को बेच देते थे। इस गिरोह के कई सदस्य पहले भी सारनाथ थाने के मुकदमों में जेल जा चुके हैं।

गिरफ्तार बदमाशों के नाम 

लादु पुत्र रसिया (घायल) निवासी मिलकिया, थाना निगोह, शाहजहांपुर

पूरन पुत्र पप्पू (घायल) निवासी ईसापुर, थाना निगोह, शाहजहांपुर

बाबू सिंह पुत्र रामबीर निवासी रावातपुर, शाहजहांपुर

बीजेन्द्र उर्फ मंगल पुत्र रसिया निवासी मिलकिया, शाहजहांपुर

सुरेश पुत्र रुकम सिंह निवासी मिलकिया, शाहजहांपुर

मोती उर्फ किरेकी पुत्र दिलीप निवासी मिलकिया, शाहजहांपुर

धर्मपाल उर्फ फूलसिंह पुत्र रामसिंह निवासी बलरामपुर, शाहजहांपुर

भोला पुत्र बाबू निवासी ईसापुर, शाहजहांपुर

अजीत पुत्र कुंदन निवासी रामपुरा, जनपद लखीमपुर खीरी

सभी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न जनपदों में दर्जनों आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से विजयादशमी, धनतेरस, दीपावली, भैया दूज, डाला छठ और देव दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें