BREAKING

Jaunpur News: युवा महोत्सव से पूरे पूर्वांचल में जौनपुर का नाम हुआ रोशन: चेयरमैन

तीन दिवसीय पूर्वांचल युवा महोत्सव के ऑडिशन कार्यक्रम का हुआ समापन

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। पूर्वांचल के उभरते कलाकारों को बेहतर मंच देकर उनकी कलाओं को प्रदर्शित करने बेहतर अवसर और विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वालों को पुरस्कृत कर उनका सम्मान बढ़ाने का काम करने वाले पूर्वांचल युवा महोत्सव के पूर्व नगर के मुक्तेशर प्रसाद महाविद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय ऑडिशन प्रोग्राम का समापन हुआ।

समापन समारोह की मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष मनोरमा मौर्य ने कहा कि इस महोत्सव के आयोजन से पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों से आए कलाकारों को मंच देकर उनकी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर मिल रहा है जिसकी वजह से आज पूरे पूर्वांचल में जिले का नाम रोशन हो रहा है। पूर्वांचल युवा महोत्सव के आयोजक डॉ दिनेश तिवारी सहित सभी आयोजकों की जितनी तारीफ की जाय कम है।

महोत्सव के अध्यक्ष व आयोजक डॉ दिनेश तिवारी ने बताया कि यह महोत्सव एल के चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से विगत 3 वर्षों से आयोजित हो रहा है जिसमें पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों आजमगढ़, देवरिया, गोरखपुर, सोनभद्र, गाजीपुर आदि जनपदों से आए कलाकार अपनी प्रतिभा जैसे डांसिंग, सिंगिंग, आर्ट, वादन आदि का प्रदर्शन करते हैं। उनको यहां से बेहतर मंच भी मिल रहा है। किसी भी क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वालों को सम्मानित करने का काम करता है।

इस वर्ष पूर्वांचल युवा महोत्सव 23, 24 व 25 अक्टूबर नव दुर्गा शिव मंदिर विसर्जन घाट नखास पर आयोजित होने वाला है। इस तीन दिवसीय ऑडिशन के जरिए कलाकारों का रजिस्ट्रेशन किया गया है। महोत्सव के संरक्षक इंद्रभान सिंह, प्रो. समर बहादुर सिंह, प्रो. मनोज मिश्रा आदि ने अपने संबोधन में आयोजक सदस्यों को बधाई दिया। इस अवसर पर उपेन्द्र मिश्रा, निवेदिता राय, महेंद्र विश्वकर्मा, महेंद्र गुप्ता, संजय दुबे, राकेश सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें