Jaunpur News: मानी कला में त्रिस्तरीय समिति पुनर्गठित, अनवारुद्दीन की जगह आशीष बने अध्यक्ष
राकेश शर्मा @ नया सवेरा
खेतासराय, जौनपुर। विकास खण्ड शाहगंज की ग्राम पंचायत मानी कला की त्रिस्तरीय समिति को आपसी मतभेद के चलते परिवर्तित कर दिया गया। खण्ड विकास अधिकारी शाहगंज की जांच और प्रस्ताव के बाद यह निर्णय लिया गया है। इसके पहले ग्राम पंचायत सदस्यों की एक समिति गठित की गई थी। उस समिति में अनवारुद्दीन पुत्र गोगा खां को अध्यक्ष नामित किया गया था जबकि अजीत कुमार और चंचल देवी सदस्य थे। समिति में आया बदलाव गठित समिति के विरुद्ध उभय पक्षों के बीच आपसी मतभेद सामने आए। इस शिकायत पर खण्ड विकास अधिकारी शाहगंज द्वारा जांच की गई।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: चक्साग्यास मनेछा के आमिर समद की सऊदी अरब में हुई मौत
जांचोपरांत उच्च अधिकारियों को प्रस्ताव प्रेषित किया। इस प्रस्ताव पर कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से नई त्रिस्तरीय समिति का गठन किया गया है। नई गठित समिति में सदस्यों को बदलते हुए आशीष को नया अध्यक्ष नामित किया गया है। शोएब पुत्र जमालुद्दीन, चंचल देवी पत्नी राम आसरे। गौरतलब है कि नई समिति में चंचल देवी को सदस्य के रूप में बरकरार रखा गया है जबकि अध्यक्ष पद पर अनवारुद्दीन की जगह अब आशीष होंगे और शोएब को नए सदस्य के तौर पर शामिल किया गया है। यह पुनर्गठन ग्राम पंचायत मानीकलाँ के कार्यों को सुचारू रूप से चलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
