Jaunpur News: चक्साग्यास मनेछा के आमिर समद की सऊदी अरब में हुई मौत
राकेश शर्मा @ नया सवेरा
खेतासाराय, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के चक्साग्यास मनेछा, मारूफपुर गांव में उस वक्त मातम छा गया जब गांव के 25 वर्षीय आमिर समद की सऊदी अरब के रियाद शहर में सड़क हादसे में मौत की खबर पहुंची। आमिर रोज़गार की तलाश में कुछ साल पहले सऊदी गया था और वहीं काम करता था। परिवार के मुताबिक हादसा अचानक हुआ और इलाज के दौरान आमिर ने दम तोड़ दिया।
आमिर 4 भाइयों और एक बहन में सबसे छोटा था। उसकी मौत की खबर सुनकर पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बड़े भाई अरशद के अनुसार आमिर समद का पार्थिव शरीर भारत नहीं लाया जाएगा, बल्कि उसे सऊदी अरब में ही सुपुर्द-ए-ख़ाक किया जाएगा। गांव के लोगों ने आमिर को मेहनती और मिलनसार युवक बताया जो अपने परिवार की आर्थिक मदद के लिए विदेश गया था। अब उसकी असमय मौत ने सभी को गहरे सदमे में डाल दिया है।

,%20%E0%A4%A8%E0%A4%88%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%BE,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%E0%A4%AB%E0%A5%8B%E0%A4%A8%20%E0%A4%A80%207355%20358194,%2005452-356555.jpg)